scriptAlwar: जैसलमेर में जमीन में धंसी मशीन और ट्रेलर अभी बाहर नहीं निकले, इधर अलवर में जमीन में घुसा ट्रक | rajasthan Alwar news Truck rammed into road in Alwar | Patrika News
अलवर

Alwar: जैसलमेर में जमीन में धंसी मशीन और ट्रेलर अभी बाहर नहीं निकले, इधर अलवर में जमीन में घुसा ट्रक

Alwar Accident : यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे हादसे दोबारा हो सकते हैं।

अलवरJan 13, 2025 / 10:56 am

JAYANT SHARMA

Alwar News: अलवर के हनुमान सर्किल पर दिल्ली हाईवे रोड के पास बड़ा हादसा हो गया। जेएस फोरव्हीलर शोरूम के सामने बजरी से भरा एक ट्रक अचानक सड़क पर धंस गया। घटना के दौरान ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया। चालक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सड़क के नीचे मिट्टी कमजोर होने के कारण भारी वजन का ट्रक सड़क पर धंस गया। विशेषज्ञों का मानना है कि निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्र की मिट्टी को मजबूती प्रदान नहीं की गईए जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और उन्होंने फौरन बचाव कार्य शुरू किया। चालक को ट्रक से सुरक्षित निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि प्रशासन को सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे हादसे दोबारा हो सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जैसलमेर में बोरवेल की खुदाई के दौरान बोरवेल मशीन और एक ट्रक दोनों जमीन में धंस गए थे। उस हादसे में भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था और अब तक मशीन और ट्रक को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

Hindi News / Alwar / Alwar: जैसलमेर में जमीन में धंसी मशीन और ट्रेलर अभी बाहर नहीं निकले, इधर अलवर में जमीन में घुसा ट्रक

ट्रेंडिंग वीडियो