script42 साल की प्रेमिका के लिए 27 साल के प्रेमी ने 52 साल के पति को निर्वस्त्र कर नाक-गला काट दिया, 20 साल का है बेटा | Alwar Rajasthan crime news wife or lover kills husband | Patrika News
अलवर

42 साल की प्रेमिका के लिए 27 साल के प्रेमी ने 52 साल के पति को निर्वस्त्र कर नाक-गला काट दिया, 20 साल का है बेटा

Rajasthan News: मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। मामला अलवर जिले के थानागाजी थाना इलाके का है।

अलवरJan 13, 2025 / 09:30 am

JAYANT SHARMA

Alwar News: शराबी पति से पीछा छुड़ाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। उसने ही प्रेमी को चाकू लाकर दिया। इस चाकू से प्रेमी ने प्रेमिका के पति की नाक काट दी और फिर गला काट दिया। बाकि बची लाश को पुलिस चौकी के नजदीक से गुजरने वाले नाले में फेंक दिया। बाद में नाक और सिर को भी कुछ दूरी पर फेंक दिया। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कुछ घंटों में ही कर दिया और हत्यारी पत्नी का दबोच लिया। मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। मामला अलवर जिले के थानागाजी थाना इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि अलवर के मालाखेड़ा इलाके में रहने वाले रामपाल मीणा की हत्या कर दी गई। रामपाल पेशे से ट्रक चालक था। वह शराब पीने का आदी था और आए दिन मारपीट करता था। उसकी पत्नी छोटी देवी से पुलिस ने पूछताछ की तो वह अनजान बनती रही। दरअसल शुक्रवार को रामपाल की नग्न लाश थानागाजी इलाके में मिली। सिर और नाक कटा हुआ था।
पुलिस ने फुटेज देखकर शिनाख्त की और फिर मालाखेड़ा उसके घर तक पहुंच गई। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि पत्नी छोटी देवी का सुभाष नाम के एक युवक के साथ संबध हैं और दोनों करीब पांच साल से साथ लिव इन में रह रहे हैं। पुलिस ने तुरंत छोटी देवी से पूछताछ की तो सारा खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि छोटी देवी और सुभाष ने मिलकर रामपाल की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि छोटी देवी अपने पति से छुटकारा चाहती थी। वह टीबी का पेशेंट था और शराब पीकर मारपीट भी करता था। छोटी देवी ने नजदीक ही फैक्ट्री में काम करने वाले सुभाष से संबध बना लिए थे। इसका पता कुछ दिन पहले ही रामपाल को चला था। रामपाल और छोटी देवी में झगड़ा हुआ तो सुभाष बीच में आया। उसने रामपाल से दोस्ती की और उसे शराब पिलाई और अपने साथ नशे की हालत में लेकर थानागाजी आ गया। वहां एक होटल का कमरा लेकर चार-पांच दिन रखा और गुरुवार रात शराब में पूरी तरह से मदहोश कर उसकी हत्या कर दी। छोटी देवी के कहने पर ही उसे नग्न किया और उसकी नाक और गला काट दिए।
पुलिस ने बताया कि सुभाष… छोटी देवी से करीब 17 साल छोटा है। उसकी उम्र 27 साल है और छोटी देवी 42 साल की है। छोटी देवी के दो बेटे बीस साल और 16 साल भी हैं। दोनो पढ़ रहे हैं। पति रामलाल की उम्र 52 साल थी। पुलिस ने कल रात छोटी देवी को अरेस्ट कर लिया है और अब सुभाष की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Alwar / 42 साल की प्रेमिका के लिए 27 साल के प्रेमी ने 52 साल के पति को निर्वस्त्र कर नाक-गला काट दिया, 20 साल का है बेटा

ट्रेंडिंग वीडियो