पुलिस ने बताया कि अलवर के मालाखेड़ा इलाके में रहने वाले रामपाल मीणा की हत्या कर दी गई। रामपाल पेशे से ट्रक चालक था। वह शराब पीने का आदी था और आए दिन मारपीट करता था। उसकी पत्नी छोटी देवी से पुलिस ने पूछताछ की तो वह अनजान बनती रही। दरअसल शुक्रवार को रामपाल की नग्न लाश थानागाजी इलाके में मिली। सिर और नाक कटा हुआ था।
पुलिस ने फुटेज देखकर शिनाख्त की और फिर मालाखेड़ा उसके घर तक पहुंच गई। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि पत्नी छोटी देवी का सुभाष नाम के एक युवक के साथ संबध हैं और दोनों करीब पांच साल से साथ लिव इन में रह रहे हैं। पुलिस ने तुरंत छोटी देवी से पूछताछ की तो सारा खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि छोटी देवी और सुभाष ने मिलकर रामपाल की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि छोटी देवी अपने पति से छुटकारा चाहती थी। वह टीबी का पेशेंट था और शराब पीकर मारपीट भी करता था। छोटी देवी ने नजदीक ही फैक्ट्री में काम करने वाले सुभाष से संबध बना लिए थे। इसका पता कुछ दिन पहले ही रामपाल को चला था। रामपाल और छोटी देवी में झगड़ा हुआ तो सुभाष बीच में आया। उसने रामपाल से दोस्ती की और उसे शराब पिलाई और अपने साथ नशे की हालत में लेकर थानागाजी आ गया। वहां एक होटल का कमरा लेकर चार-पांच दिन रखा और गुरुवार रात शराब में पूरी तरह से मदहोश कर उसकी हत्या कर दी। छोटी देवी के कहने पर ही उसे नग्न किया और उसकी नाक और गला काट दिए।
पुलिस ने बताया कि सुभाष… छोटी देवी से करीब 17 साल छोटा है। उसकी उम्र 27 साल है और छोटी देवी 42 साल की है। छोटी देवी के दो बेटे बीस साल और 16 साल भी हैं। दोनो पढ़ रहे हैं। पति रामलाल की उम्र 52 साल थी। पुलिस ने कल रात छोटी देवी को अरेस्ट कर लिया है और अब सुभाष की तलाश की जा रही है।