बारिश के बाद एक्यूआई धड़ाम
दिसम्बर के शुरुआत में अलवर और भिवाड़ी की हवा में जहर घुल रहा था, इस वजह से प्रदूषण विभाग ने ग्रेप-4 की पाबंदियों को लागू किया। इसके बाद एक्यूआई में सुधार होने पर ग्रेप-4 को हटा दिया गया, लेकिन दो दिन हटाने बाद फिर ग्रेप-4 को लगाना पड़ा था। फिलहाल प्रदूषण विभाग ने ग्रेप-4 को हटा दिया और ग्रेप-3 की पाबंदियों में भी ढिलाई दी है।बारिश का फसलों में यूरिया का काम करेगी
दिसम्बर और जनवरी माह के दौरान होने वाली बारिश रबी सीजन की फसलों के लिए अमृत के समान काम करती है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिससे गेहूं और जौ की फसल में फुटान बढ़ेगी। बारिश का फसलों में यूरिया का काम करेगी। इससे गेहूं के दाने की क्वालिटी में भी सुधार आएगा। हालांकि अधिक तापमान की वजह से गेहूं के दाने सिकुड़ जाते हैं, जिसकी वजह से पैदावार प्रभावित होती है। बारिश के बाद किसानों की सिंचाई की समस्या भी दूर होगी।-डॉ. अरविंद, कृषि अधिकारी, अलवर