script61 करोड़ लागत के कार्य का राज्यपाल करेंगे भूमि-पूजन | Patrika News
अलवर

61 करोड़ लागत के कार्य का राज्यपाल करेंगे भूमि-पूजन

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय हल्दीना में 61 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े अलवर आएंगे।

अलवरJan 02, 2025 / 12:18 pm

Rajendra Banjara

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय हल्दीना में 61 करोड़ की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन करने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े अलवर आएंगे। उनके यहां आने का कार्यक्रम 10 से 15 जनवरी के बीच बन रहा है। विश्वविद्यालय ने टैंट और खाने के टेंड़र कर दिए हैं।

इसकी तैयारियों में विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं। बताया जाता है कि जिन कमियों को लेकर विश्वविद्यालय चर्चाओं में रहता है, उन सभी कमियों के हल होने की उमीद है। इसमें नए संकाय, प्रोफेसरों की भर्ती, डेपुटेशन कर्मचारी लगाने और निर्माण कार्यों की समीक्षा आदि के बारे में मंथन किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के भी शामिल होने की उमीद है।

भवनों में भरता है पानी

बारिश के दिनों में मत्स्य विश्वविद्यालय का बेसमेंट पानी से लबालब हो जाता है। पिछले डेढ़ साल से कक्षाएं इसी भवन में लगाई जा रही हैं। अब तक कार्यदेयी एजेंसी ने पानी भरने की समस्या का कोई हल नहीं निकाला है। इसके चलते बेसमेंट में लगे बिजली के उपकरण को लेकर विश्वविद्यायल ने आरएसआरडीसी को ठीक करने के लिए पत्र भी लिखा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं, आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि बजट मिलने पर ही भवन की रिपेयरिंग की जाएगी।

कैंपस में इनका होगा निर्माण

दो मंजिला एकेडमिक भवन का निर्माण 18 करोड़ रुपए से होगा
छात्र-छात्राओं के हॉस्टल का निर्माण 2 करोड़ रुपए से होगा।
गेस्ट हाउस और वीआईपी शूट का निर्माण 3 करोड़ 52 लाख रुपए से होगा।
स्टाफ क्वार्ट्स में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार के 3 बीएचके, 2 बीएचके और 1 बीएचके के भवन 11 करोड़ की लागत से बनेंगे।
कैंटीन, यूनियन ऑफिस और खेल मैदान का निर्माण 2 करोड़ 75 लाख रुपए से होगा।
कुलपति निवास का निर्माण 2 करोड़ रुपए से होगा।
भर्तृहरि की प्रतिमा लगेगी, जिस पर एक करोड़ 40 की लागत आएगी।
भवन गार्डन और ब्यूटीशियन का काम एक करोड़ 80 लाख रुपए से होगा।
वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण 21 लाख रुपए से होगा।
मत्स्य विश्वविद्यालय में होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करने के लिए राज्यपाल 10 से 15 जनवरी के बीच आने की उमीद है। – कैप्टन फैली राम मीणा, रजिस्ट्रार , अलवर।

Hindi News / Alwar / 61 करोड़ लागत के कार्य का राज्यपाल करेंगे भूमि-पूजन

ट्रेंडिंग वीडियो