scriptअलवर लोकसभा उपचुनाव: ईवीएम मशीनों ने दिया धोखा, इन इलाकों में आई परेशानी | problem in evm machine cause delay in elections | Patrika News
अलवर

अलवर लोकसभा उपचुनाव: ईवीएम मशीनों ने दिया धोखा, इन इलाकों में आई परेशानी

अलवर लोकसभा उपचुनावों में काम में ली गई मशीनों में खराबी आई है। इस वजह से जनता को परेशानी हुई।

अलवरJan 29, 2018 / 02:12 pm

Jyoti Sharma

problem in evm machine cause delay in elections
अलवर उपचुनाव में होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह सवेरे ही बड़े उत्साह के साथ मतदाता अपना वोट डालने के लिए गए लेकिन मशीन खराब होने पर उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी। अनेक मतदाताओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की और बिना मतदान के ही वापस लौट आए।
दाउपुर स्थित मोनिका विरमानी कॉलेज में मशीन खराब हो गई। इसलिए समय पर मतदान शुरु नहीं हो पाया। काफी देर तक टेक्निकल स्टाफ मशीन सही करने में जुटा रहा। स्कीम नंबर 10 स्थित विजयवर्गीय स्कूुल में भी ईवीएम मशीन शुरुआत में ही खराब हो गई। सुबह 8 बजे मतदान शुरु होना था लेकिन करीब एक घंटे बाद भी शुरु नहीं हुआ। यहां बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच चुके थे।
अलवर शहर के लादिया मौहल्ला स्थित भाग संख्या 115 व 116 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। इधर, महल चौक स्थित गांधी स्कूल में भी सुबह 8 बजे ईवीएम मशीन खराब हो गई इसलिए मतदान समय पर शुरु नहीं हो पाया।
अलवर शहर के समीप सामोला मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। सहायक कलेक्टर जावेद अली ने मौके पर पहुंच कर मशीन सही करवाई।

बहरोड क्षेत्र में जहां कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह यादव का वोट डाला जाना था वहां पर करीब 1.30 घंटे तक मशीन खराब रही। बहरोड में राजकीय बालिका विद्यालय नंबर 1 पर वोटिंग मशीन खराब होने से महिलाएं व बुजूर्ग घंटों तक परेशान रहे। अधिकारी व्यवस्था संभालने में जुटे रहे।
लक्ष्मणगढ़ के गांव चिमरावली में भी ईवीएम मशीन खराब होने से करीब 10 बजे बाद ही मतदान प्रक्रिया शुरु हो पाई। मतदान समय पर शुरु नहीं होने पर अनेक ग्रामीण मतदाता वापस लौट गए। यहां पर जिला प्रशासन के निर्देश पर मशीनें बदली गई।
मतदान का किया बहिष्कार

मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के लामचपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया । भूमि अधीग्रहण के मामले में यह बहिष्कार किया गया। मतदाताओं को समझाने के लिए प्रशासन से कोई नहीं आया । ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई आता भी है तो भी हम मतदान नहीं करेंगे। थोकदार बास में भी ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। मतदान केंद्र सूना पड़ा रहा। इससे कर्मचारी आराम से बैठे रहे।
बावद ग्राम पंचायत के लामचपुर गांव में डीएमआईसी की भूमि अवाप्ति से मुक्त करने से नाराजगी को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। नीमराना पंचायत समिति के गांव गुगलकोटा में ग्रामीणों ने आम सहमति से लोक सभा उपचुनाव का बहिष्कार किया। दोपहर 1 बजे तक एक भी मतदाता ने नहीं किया। चुनाव पार्टी, सुरक्षा जाप्ता व एरिया मजिस्टे्रेट मतदाताओं के बूथ पर आने का इंतजार करते रहे। ग्रामीण राज्य सरकार की ओर से डीएमआईसी भूमि अवाप्ति मुक्त किए जाने सहित मूलभूत सुविधाओं से मोहताज हो गए हैं

Hindi News / Alwar / अलवर लोकसभा उपचुनाव: ईवीएम मशीनों ने दिया धोखा, इन इलाकों में आई परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो