अलवर

पपला गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया, भारी पुलिस बल तैनात रहा, कोरोना जांच भी हुई

Papla Gurjjar को शुक्रवार सुबह बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया। इससे पूर्व उसकी कोरोना जांच की गई और एक्स-रे कराए गए।

अलवरJan 29, 2021 / 10:23 am

Lubhavan

पपला गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया, भारी पुलिस बल तैनात रहा, कोरोना जांच भी हुई

अलवर. मोस्ट वांटेड कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर रात उसे नीमराणा थाने लाया गया। जहां उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया। नीमराणा थाने के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जब तक पपला नीमराणा थाने में था, वहां किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। पपला गुर्जर से पहले गुरुवार रात उसकी महिला मित्र जिया को नीमराणा लाया गया। सुबह 10 बजे पर पपला को बहरोड़ कोर्ट लाया गया। उसे कोर्ट में पेश कर किया गया।
कोर्ट में लाने से पहले पपला गुर्जर को बहरोड़ के सरकारी रैफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसका मेडिकल कराया गया है। पपला गुर्जर की पहले कोरोना जांच कराइ गई। उसके एक्स-रे भी कराए गए हैं। पपला गुर्जर कोल्हापुर में पुलिस से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया था और उसे चोट लगी थी। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आलाधिकारी, जवान और भारी संख्या में क्यूआरटी तैनात की गई है। इसके आलावा आरएसी की तीन कंपनियां भी तैनात की गई है। नियमानुसार गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर मुल्जिम को कोर्ट में पेश किया जाता है। इसलिए पुलिस शुक्रवार को पपला को कोर्ट में पेश करेगी।

Hindi News / Alwar / पपला गुर्जर को कड़ी सुरक्षा के बीच बहरोड़ कोर्ट में पेश किया गया, भारी पुलिस बल तैनात रहा, कोरोना जांच भी हुई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.