अप्पू और मोंटी ने की थी पूरी रैकी
पुलिस पूछताछ में हत्याकांड के मुख्य आरोपी अप्पू उर्फ राजा ने बताया कि उसने और मोंटी ने घनश्याम सैनी की पहले अच्छे से रैकी की। इसके बाद बलजीत को सूचना दी कि उन्होंने घनश्याम सैनी की रैकी कर ली है और वह उसे उठा सकते हैं। ये उन्हें सुरेश से भी ज्यादा रुपया दे सकता है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अप्पू उर्फ राजा के खिलाफ पूर्व में पांच आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।