ओपी महिंद्रा – तिजारा
अखिल शुक्ला – किशनगढ़बास
हरिराम रिणवा – मुंडावर
पिंकेश पोरवाल – रामगढ़
रामकिशोर मीणा – राजगढ़
राजेन्द्र गहलोत – बहरोड़
डीडी कुमावत – अलवर शहर
काशीराम गोदारा – अलवर ग्रामीण
अलवर ग्रामीण- सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
बहरोड़- राजपाल सिंह शेखावत
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- श्रीचंदकृपलानी
रामगढ़- गजेंद्र सिंह खीवंसर
मुंडावर – रोहिताश्व शर्मा
तिजारा- हेमसिंह भडाणा
किशनगढ़बास- डॉ. रामपंताप विधानसभावार मुख्यमंत्री का यह रहेगा कार्यक्रम
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़- 24 अक्टूबर
रामगढ़ – 25 अक्टूबर
तिजारा- 26 अक्टूबर
किशनगढ़बास- 27 अक्टूबर
अलवर ग्रामीण- 28 अक्टूबर
अलवर शहर- 29 अक्टूबर
बहरोड़ – 30 अक्टूबर
मुंडावर – 31 अक्टूबर
बैठक में सभी विधायकों और संगठनों सदस्यों को एकजुटता दिखाने और मिलकर काम करने के निर्देश दिए। स्पष्ट कहा गया कि टिकट के लिए सार्वजनिक दावा नहीं किया जाए। पार्टी तय समय पर ही योग्य और जिताऊ उम्मीदवार की घोषणा करेगी। वहीं बूथ स्तर के प्रबंधन पर चर्चा की गई। बूथ समितियों को सक्रिय करने और अभी से 50 बूथों पर एक सेक्टर बनाकर रणनीति बनाने को कहा गया है। अलवर के जनप्रतिनिधियों की मुलाकात का समय शाम 5.40 बजे तय था। पहले से चल रही बैठकों के कारण इन्हें 7.40 पर बुलाया गया। बैठक में डॉ. जसवंत यादव, ज्ञानदेव आहूजा, बनवारीलाल सिंघल, जयराम जाटव, रामहेत यादव, धर्मपाल चौधरी, मामन सिंह यादव, सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भडाणा, पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा और अंतरराज्यीय जल वितरण समिति के अध्यक्ष रोहिताश्व शर्मा शामिल हुए।