scriptउद्यान के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा , विभाग ने 45 हजार फलदार पौधे किए वितरित | Interest of farmers towards garden increased , the department distribu | Patrika News
अलवर

उद्यान के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा , विभाग ने 45 हजार फलदार पौधे किए वितरित

अलवर . जिले के किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर फलदार खेती की ओर बढ़ने लगे हैं। किसानों की ओर से अपने खेतों में फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों को योजना के माध्यम से पौधे वितरित किए जा रहे हैं तथा किसानों को अधिक से अधिक बागवानी खेती लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। क्योंकि अलवर जिले में पानी का स्तर धीरे-धीरे रसातल में पहुंच रहा है। इसको देखते हुए किसानों ने भी खेती में बदलाव करना शुरू कर दिया है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक लीला राम जाट ने बताया कि किसानों ख

अलवरAug 22, 2023 / 11:23 am

jitendra kumar

उद्यान के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा , विभाग ने 45 हजार फलदार पौधे किए वितरित

उद्यान के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा , विभाग ने 45 हजार फलदार पौधे किए वितरित

अलवर . जिले के किसान अब परंपरागत खेती को छोड़कर फलदार खेती की ओर बढ़ने लगे हैं। किसानों की ओर से अपने खेतों में फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों को योजना के माध्यम से पौधे वितरित किए जा रहे हैं तथा किसानों को अधिक से अधिक बागवानी खेती लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। क्योंकि अलवर जिले में पानी का स्तर धीरे-धीरे रसातल में पहुंच रहा है। इसको देखते हुए किसानों ने भी खेती में बदलाव करना शुरू कर दिया है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक लीला राम जाट ने बताया कि किसानों खेतों में फलदार पौधे लगाने चाहिए। क्योंकि फलदार पौधों में सामान्य फसल की तुलना में कम पानी की आवश्यकता होती है।
इस तरह से रहे पौधे

जिले में बागवानी खेती राजगढ़, बानसूर, तिजारा, बहरोड़ और थानागाजी में अधिक देखने को मिल रही है। यहां के किसानों की ओर से हर साल कई हेक्टेयर में बागवानी खेती लगाई जा रहा है। इस उद्यान विभाग की ओर से कुल 45 हजार से अधिक फलदार पेड़-पौधों को वितरित किया गया है।इसमें दो हजार पेड़ों को सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को दिया गया है। दो हजार पेड़ लगभग 50 हेक्टेयर में लगे हैं। जिले में बागवानी खेती में सबसे ज्यादा नींबू के पौधे सबसे अधिक लगाए गए हैं।
फलदार पौधों की संख्या

पौधे संख्या

निंबू 9000

आंवला 2000

बेर 1600

बेलपत्र 400

मौसमी 2000

गुलाब 8000

फल 1500

कृषि वानिकी 5000

Hindi News / Alwar / उद्यान के प्रति किसानों का रूझान बढ़ा , विभाग ने 45 हजार फलदार पौधे किए वितरित

ट्रेंडिंग वीडियो