scriptदस दिन में 24 कैरेट सोना 4000 और चांदी 11 हजार रुपए टूटी | Patrika News
अलवर

दस दिन में 24 कैरेट सोना 4000 और चांदी 11 हजार रुपए टूटी

त्योहारी सीजन के बाद सोना-चांदी की चमक अब कम होने लगी है। इससे पहले सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी बनी हुई थी। धनतेरस पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 82 हजार 200 और 22 कैरेट के भाव 76 हजार 400 रुपए थे। जो अगले ही दिन छोटी दिवाली पर 82 हजार 700 और 76 हजार 911 पर पहुंच गए।

अलवरNov 12, 2024 / 12:54 pm

Rajendra Banjara

त्योहारी सीजन के बाद सोना-चांदी की चमक अब कम होने लगी है। इससे पहले सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी बनी हुई थी। धनतेरस पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 82 हजार 200 और 22 कैरेट के भाव 76 हजार 400 रुपए थे। जो अगले ही दिन छोटी दिवाली पर 82 हजार 700 और 76 हजार 911 पर पहुंच गए।

चांदी में भी एक ही दिन में 2 हजार की तेजी दिखाई दी। वहीं, दिवाली के बाद 4 नवंबर को 24 कैरेट सोने के भाव 1700 रुपए फिसल कर 81 हजार और 22 कैरेट सोने के भाव 1511 रुपए की गिरावट के साथ 75 हजार 400 रुपए पर आ गए। इस अवधि में चांदी भी 6 हजार 100 रुपए प्रति किलो की नरमी के साथ 97 हजार 900 रुपए पर आ गिरी।

इसके बाद से ही सोना और चांदी के भाव में हर दिन उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 78 हजार 700 और 22 कैरेट के भाव 73 हजार 700 रुपए रहे, जबकि चांदी के भाव 92 हजार 800 रुपए प्रति किलो रहे।

अमरीका में चुनाव के नतीजों का असर

एक्सपर्ट सोना-चांदी का भाव टूटने का कारण अमरीका के राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजों को बता रहे हैं। उनके अनुसार अमरीका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस और यूक्रेन विवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद सोना-चांदी सहित अन्य धातुओं के भाव में गिरावट आई है।

वहीं, ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर इंडेक्स में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे सोना-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव आ रहा है। इसके अलावा त्योहार खत्म होने सहित कई अन्य कारण भी बताए जा रहे हैं। इसका सबसे अधिक फायदा नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादियों के ग्राहकों का हुआ है।

गिरावट से खरीदारी का रुझान और भी बढ़ा

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार आम ग्राहक सोना-चांदी के भावों को ट्रैक करता रहता है। इस बीच 6 नवंबर को जैसे ही सोना-चांदी के भाव में फिर से गिरावट आई, दोपहर 2 बजे बाद ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन लाभ पंचमी का शुभ मुहूर्त होने से भी ग्राहकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला। इस दौरान सबसे अधिक शादियों के लिए ज्वेलरी खरीदी गई।

Hindi News / Alwar / दस दिन में 24 कैरेट सोना 4000 और चांदी 11 हजार रुपए टूटी

ट्रेंडिंग वीडियो