scriptपति का घनिष्ठ दोस्त आठ माह से विवाहिता से करता रहा बालात्कार…पढ़ें यह न्यूज | Husband's close friend kept raping the married woman for eight months...read this news | Patrika News
अलवर

पति का घनिष्ठ दोस्त आठ माह से विवाहिता से करता रहा बालात्कार…पढ़ें यह न्यूज

कई बार घर पर आकर तथा होटलों में ले जाकर किया लगातार योन शोषण। परिजनों ने गुमशुदगी दी तो चला पता।

अलवरJun 21, 2024 / 04:16 pm

Ramkaran Katariya

रैणी. एक महिला ने एक जने के खिलाफ बलात्कार कर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देने व 8 माह से बार-बार बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। आरोपी पीडि़ता के पति का मिलने वाला है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने मामला दर्ज कराया कि वर्ष 2021 में उसके पति ने रामगढ क्षेत्र में करीब एक वर्ष तक मिस्त्री का काम किया था। इसी दौरान उसके पति व जिसके कार्य किया उससे घनिष्ठ सम्बंध हो गए थे। अक्टूबर 2023 में आरोपी निमन्त्रण देने उसके घर आया। उसका पति बाहर गया हुआ था। देर शाम होने पर आरोपी उसके घर रुक गया व रात को उसके कमरे में आकर उसके साथ गलत काम किया। अश्लील वीडियो बना ली और किसी ओर को बताने पर वीडियो वायरल करने तथा पति व बच्चों को जान से मारने की धकमी दी।
उसके बाद धमकी देकर कई बार घर पर आकर तथा होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया व लगातार योन शोषण किया। इसके बाद उसे धमकी देकर 19 मई 2024 को अलवर एक मकान में लेकर गया, जहां भी उसके साथ 19 व 22 मई को बलात्कार किया। जिस पर परिवार जनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट करा दी। जिसका पता चलने पर आरोपी ने उसे किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने तथा पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बलात्कार, एसटीएसी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Alwar / पति का घनिष्ठ दोस्त आठ माह से विवाहिता से करता रहा बालात्कार…पढ़ें यह न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो