scriptअलवर के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर चली पहली ट्रेन, लड्डू बांटकर जताई खुशी | First Train Run On Alwar Junction's Platform Number Three | Patrika News
अलवर

अलवर के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर चली पहली ट्रेन, लड्डू बांटकर जताई खुशी

अलवर जंक्शन पर बनाए गए प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहली मालगाड़ी चलाई गई।

अलवरJan 29, 2019 / 02:03 pm

Hiren Joshi

First Train Run On Alwar Junction's Platform Number Three

अलवर के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर चली पहली ट्रेन, लड्डू बांटकर जताई खुशी

अलवर. अलवर जंक्शन पर अब दो नहीं तीन प्लेटफॉर्म हो गए हैं। तीसरे प्लेटफॉर्म को तैयार करने के बाद सोमवार शाम करीब चार बजे पहली मालगाड़ी निकाली गई।
ये गाड़ी पड़ीसल से निकलने के बाद होम सिग्नल दाउदपुर पर काफी देर तक खड़ी रही। इस बीच नए ट्रैक का स्टेशन मास्टर ने भी निरीक्षण किया। उसके बाद लोको पायलट को मालगाड़ी नए प्लेटफॉर्म से निकालने की सहमति मिली। शाम करीब चार बजे तीसरे प्लेटफॉर्म से मालगाड़ी को निकाला गया। जिसे काली मोरी फाटक तक ले जाया गया। आगे बाद में अंधेरा होने के कारण नहीं ले जाया गया। हालांकि अब ढिगावड़ा तक रेलवे का दोहरीकरण का कार्य करीब-करीब पूरा हो गया।
इस प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करने के लिए 30 जनवरी को मुम्बई से भी टीम अलवर आएगी। उसकी ओर से फिट मिलने के बाद ही तीसरे प्लेटफॉर्म से सवारी गाडिय़ों को निकालने की शुरूआत की जाएगी। इस दौरान सहायक अभियंता रामावतार मीना, उप मुख्य अभियंता अशोक धाकड़, एक्सईएन ललित कुमार सहित काफी संख्या में रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। गाड़ी के निकाले जाने के बाद लड्डू भी बांटे गए हैं।

Hindi News / Alwar / अलवर के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर चली पहली ट्रेन, लड्डू बांटकर जताई खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो