scriptबंद कमरे में मिले आरोपी व पीडि़ता | Falahari Baba and the victim meet in a closed room | Patrika News
अलवर

बंद कमरे में मिले आरोपी व पीडि़ता

कोर्ट के सामने पीडि़ता ने दिए बयान, आरोपित पक्ष के वकील ने पीडि़ता से पूछे सवाल, समय कम रहने के कारण फिर सोमवार को पेशी की तारीख दी गई

अलवरMar 10, 2018 / 02:16 am

Prem Pathak

Falahari Baba and the victim meet in a closed room
अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या-1 के न्यायाधीश राजेन्द्र शर्मा के समक्ष बंद कमरे में यौन शोषण के आरोपित फलाहारी और पीडि़ता शुक्रवार को आमने सामने हुए। माता पिता के साथ पीडि़ता अलवर पहुंची थी। बंद कमरे में पीडि़ता ने बयान भी दिए। इस दौरान आरोपित पक्ष के वकील को सवाल-जवाब का समय नहीं मिल सका। इस कारण न्यायालय ने सोमवार की तारीख पेशी निर्धारित की है।
पुलिस ने 20 सितम्बर 2017 को वकालत का अध्ययन कर रही बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की एक पीडि़ता की शिकायत पर फलाहारी बाबा के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। प्रकरण में अलवर पुलिस ने फलाहारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने गत 23 सितम्बर को फलाहारी को जेल भेजा था। उसके बाद से लगातार न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है। प्रकरण में पीडि़ता माता पिता के साथ शुक्रवार सुबह 11 बजे कोर्ट पहुंची और अपना बयान दर्ज कराया। शाम 4.30 बजे तक आरोपित फलाहारी के वकील की तरफ से पीडि़ता से बयान के आधार पर सवाल-जवाब किए गए। समय कम रहने के चलते बाद में न्यायाधीश ने पेशी के लिए सोमवार की तारीख निर्धारित कर दी। सोमवार को फिर से पीडि़ता से सवाल-जवाब किए जा सकेंगे। इस दौरान पीडि़ता ने घटनाक्रम की पुष्टि की है। न्यायालय में फलाहारी भी मौजूद थे। यह पूरी प्रक्रिया बंद कमरे में हुई। इस दौरान कोर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात रहा।
सीडी की भी हुई पुष्टि
पीडि़ता के बयान के लिए अभियोजन की तरफ से पेश सीडी को भी चलाकर उसकी पुष्टि कराई गई। न्यायालय की पूरी प्रक्रिया बंद कमरे में हुई। उसमें आम लोगों व अन्य वकीलों के प्रवेश पर रोक थी। तो कमरे के बाहर हथियारबंद पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस ने पेश किया था 89 पेजा का आरोप पत्र

फलाहारी के खिलाफ 20 सितम्बर 2017 को यौन शोषण का मामला सामने आया। उसके बाद अचानक फलाहारी एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। डॉक्टरी जांच व अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने 23 सितम्बर को फलाहारी को गिरफ्तार किया था। जेल में बंद फलाहारी की न्यायिक अभिरक्षा 23 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी। अलवर केंद्रीय कारागार में बंद फलाहारी बाबा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पुलिस ने फलाहारी के खिलाफ न्यायालय में 89 पेज का आरोप पत्र पेश किया था। इस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को गवाह बनाया। न्यायालय में मामले की सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान बाबा की विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिरी कराई गई। उसके बाद से लगातार इस मामले में ट्रॉयल चल रहा है।
क्या कहते हैं वकील
पुलिस ने गहन अनुसंधान के बाद फलाहारी को दोषी मानकर पत्रावली कोर्ट में पेश की। पीडि़ता ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए अपने बयान दिए हैं। अभी आरोपित पक्ष के वकील की तरफ से क्रॉस एग्जामिनेशन होना बाकी है।
अनिल वशिष्ठ, पीडि़ता के वकील
फलाहारी से जुड़े योग शोषण मामले में पीडि़ता न्यायालय में पेश हुई। दोपहर तक पीडि़ता के बयान हुए। उसके बाद क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया। यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसलिए सोमवार को सुनवाई होगी।
योगेश खटाना, एपीपी
यौन शोषण मामले में पीडि़ता के बयानों का मुख्य परीक्षण हुआ है। अभी मामले में क्रॉस एग्जामिनेशन चल रही है। यह कब तक पूरी होगी। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
अशोक शर्मा, आरोपित के वकील

Hindi News / Alwar / बंद कमरे में मिले आरोपी व पीडि़ता

ट्रेंडिंग वीडियो