फेक आइडी से भेजी रिक्वेस्ट
ठग ने मीनाक्षी के नाम से फेक आइडी बनाई थी। इस आइडी से उसने विदेशी नागरिक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पत्नी की ओर से वॉइस कॉल पर बात की गई, जिससे विदेशी नागरिक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है। उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडिया बना लिया।हेलो सर… मैं सुसाइड कर रहा हूं
गोविंदगढ़ थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एक युवक का कॉल आया। युवक ने रोते हुए कहा… हेलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं लाखों रुपए उन्हें ट्रांसफर कर चुका हूं। अब मेरे पास पैसे भी नहीं हैं लेकिन साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं… प्लीज मुझे बचाओ।पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस दिए गए नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान पर पहुंचे। तभी मकान के पास से दो लड़के निकलकर खेतों में भाग गए। मकान में दो महिलाएं दिखीं जिनसे पूछताछ की तो वे गाली-गलौज कर शोर मचाने लगी और मोबाइल गेट के पास फेंक कर भाग गई। पुलिस ने मामला दर जांच शुरू कर दी है।