scriptअलवर के साइबर ठगों ने ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ठगे लाखों | Patrika News
अलवर

अलवर के साइबर ठगों ने ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ठगे लाखों

अलवर के गोविंदगढ़ के साइबर ठगों ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के युवक को निशाना बनाया है। ठगों ने युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 10 हजार डॉलर (साढ़े आठ लाख रुपए) भी ट्रांसफर करवा लिए।

अलवरDec 17, 2024 / 01:24 pm

Rajendra Banjara

अलवर के गोविंदगढ़ के साइबर ठगों ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय मूल के युवक को निशाना बनाया है। ठगों ने युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 10 हजार डॉलर (साढ़े आठ लाख रुपए) भी ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद भी साइबर ठग पीड़ित को धमकी देते रहे तो उसने पुलिस को रोते हुए आपबीती बताई और सुसाइड करने की बात कही। सुसाइड की बात सुनते ही पुलिस ने तुरंत ठग के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर 30 मिनट में उनके ठिकाने पर पहुंच गई।

पुलिस के पहुंचने पर दो युवक मौके से फरार हो गए और घर पर मौजूद महिलाएं मोबाइल छिपाने की कोशिश करने लगीं। थानाधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एक युवक का कॉल आया। युवक ने रोते हुए कहा… हेलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

फेक आइडी से भेजी रिक्वेस्ट

ठग ने मीनाक्षी के नाम से फेक आइडी बनाई थी। इस आइडी से उसने विदेशी नागरिक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पत्नी की ओर से वॉइस कॉल पर बात की गई, जिससे विदेशी नागरिक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है। उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडिया बना लिया।

हेलो सर… मैं सुसाइड कर रहा हूं

गोविंदगढ़ थानाधिकारी नेकीराम ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से एक युवक का कॉल आया। युवक ने रोते हुए कहा… हेलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं लाखों रुपए उन्हें ट्रांसफर कर चुका हूं। अब मेरे पास पैसे भी नहीं हैं लेकिन साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैं सुसाइड करने जा रहा हूं… प्लीज मुझे बचाओ।

पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस दिए गए नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान पर पहुंचे। तभी मकान के पास से दो लड़के निकलकर खेतों में भाग गए। मकान में दो महिलाएं दिखीं जिनसे पूछताछ की तो वे गाली-गलौज कर शोर मचाने लगी और मोबाइल गेट के पास फेंक कर भाग गई। पुलिस ने मामला दर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी से करवाता था फोन…

साइबर ठग विदेशी नागरिक को अपनी पत्नी से फोन करवा रहा था। जो बार-बार उसे फोन कर पैसे डालने के लिए कह रही थी और पैसे नहीं डालने पर पुलिस कंप्लेंट और वीडियो ग्रुप में वायरल करने के लिए धमका रही थी।
dfsdfsdfsdfsdfsd
वह मकान जहां लोकेशन ट्रेस कर दबिश दी।

फ्रंट कैमरे पर ब्लैक टेप, मीनाक्षी के नाम से आईडी

पुलिस की ओर से जब्त किए गए मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे पर ब्लैक टेप लगी हुई थी, जिससे कि विदेशी नागरिक कॉल करें तो उनका चेहरा नजर नहीं आए और वह बैक कैमरा चालू कर सके। साइबर ठग की ओर से मीनाक्षी शर्मा के नाम से फेक आईडी बनाई थी। इस आईडी से उन्होंने विदेशी नागरिक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। पत्नी की ओर से वॉइस कॉल पर बात की गई, जिससे कि विदेशी नागरिक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है। उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल की।

Hindi News / Alwar / अलवर के साइबर ठगों ने ऑस्ट्रेलियाई युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ठगे लाखों

ट्रेंडिंग वीडियो