डीआइजी परिस देशमुख ने बताया कि ढेहर का बालाजी स्थित परसराम नगर निवासी सोहनलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ठगी की रकम अन्य जालसाजों तक पहुंचाता था। आरोपी सोहनलाल
डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके श्याम नगर स्थित शिव शंकर नगर निवासी ब्रज किशोर टेमानी की पत्नी का भाई है। मामले में एएसपी मोहेश चौधरी अनुसंधान कर रहे हैं।
ये आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
गौरतलब है कि एसओजी ने शनिवार को जामडोली आगरा रोड निवासी राकेश गंवारिया, टोंक निवासी दिलीप कुमार मीणा, सवाईमाधोपुर निवासी संजीत, सुमर्थ, रजनेश, अंकित मीणा, राहुल शर्मा, मनराज गुर्जर, चैन सिंह गुर्जर, हनुमानगढ़ निवासी संदीप, नाहरगढ़ जयपुर निवासी तरुण वर्मा, हनुमानगढ़ निवासी देवेन्द्र सिंह, दौसा निवासी दिलखुश मीणा, चूरू निवासी विनेश कुमार जाट और शिव शंकर नगर श्याम नगर निवासी ब्रज किशोरी को गिरफ्तार किया था। अन्य राज्यों से मांगी जानकारी
डीआइजी परिस देश्मुख ने बताया कि गैंग के मोबाइल नंबर व अकाउंट नंबर के आधार पर ठगी के अन्य शिकार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस थाने और अन्य राज्यों की पुलिस से भी जानकारी मांगी है।