scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली पर घर जाने का बना रहे है प्लान तो पढ़ें यह खबर | Diwali 2024 are full before Diwali, reservations are not available | Patrika News
अलवर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली पर घर जाने का बना रहे है प्लान तो पढ़ें यह खबर

दिवाली के त्योहार को अभी एक महीना बाकी है, लेकिन ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। अलवर जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनों में कई दिनों की वेटिंग बनी हुई है।

अलवरOct 04, 2024 / 02:41 pm

Kamlesh Sharma

train
अलवर। दिवाली के त्योहार को अभी एक महीना बाकी है, लेकिन ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। अलवर जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश यात्री ट्रेनों में कई दिनों की वेटिंग बनी हुई है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से जयपुर की ओर जाने वाली योगा एक्सप्रेस (19032) में पूरे नवंबर माह तक वेटिंग 50 से 60 तक बनी हुई है। मंडोर एक्सप्रेस (22995) में 5 नवंबर तक करीब 20 से 30 तक वेटिंग है। आश्रम एक्सप्रेस (12916) में 21 अक्टूबर और फिर 25 से 30 अक्टूबर तक वेटिंग है। रानीखेत एक्सप्रेस (15014) में 13 अक्टूबर तक करीब 10 वेटिंग है।
जम्मूतवी अजमेर एक्सप्रेस (12414) में 13 अक्टूबर तक वेटिंग करीब 30 से 40 के बीच है। आला हजरत एक्सप्रेस (14311) में 19 अक्टूबर तक करीब 50 वेटिंग बनी हुई है। वहीं, अलवर से दिल्ली की ओर जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस (22996) में 21 अक्टूबर 20 से 30 तक वेटिंग है। आश्रम एक्सप्रेस (12915) में 15 अक्टूबर तक वेटिंग करीब 10 है।
यह भी पढ़ें

वैष्णो देवी की ट्रेन चलने से यात्रियों में उत्साह, यह रहेगा रूट चार्ट

अलवर से दिल्ली की ओर से जाने वाली अजमेर जम्मूतवी एक्सप्रेस (12413) में दिसंबर तक 50 से ज्यादा वेटिंग बनी हुई है। इसी प्रकार योगा एक्सप्रेस (19031) 14 अक्टूबर तक वेटिंग फुल है। शालीमार मालाणी एक्सप्रेस (14661) ट्रेन में नवबर तक 40 से 50 तथा गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) में 2 जनवरी 2025 तक वेटिंग बनी हुई है।

शादियों के सीजन में भी मारामारी

दिवाली के त्योहार के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोग अपने घर-परिवार और रिश्तेदारों की शादियों में जाने के लिए भी ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रहे हैं। इसके चलते दिवाली के बाद भी लगातार ट्रेनों में रिजर्वेशन की स्थिति हाउसफुल बनी रहेगी।

Hindi News / Alwar / यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिवाली पर घर जाने का बना रहे है प्लान तो पढ़ें यह खबर

ट्रेंडिंग वीडियो