scriptअलवर में शनिवार को बाजार बंद रहा, अगले दिन रविवार को उमड़ी तीन गुना भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी | Crowd In Alwar Market: No Social Distancing In Alwar Main Market | Patrika News
अलवर

अलवर में शनिवार को बाजार बंद रहा, अगले दिन रविवार को उमड़ी तीन गुना भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी

अलवर के बाजारों में रविवार को तीन गुना अधिक भीड़ उमड़ी, बाजार में इतनी भीड़ थी सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नजर नहीं आई।

अलवरNov 30, 2020 / 11:58 am

Lubhavan

Crowd In Alwar Market: No Social Distancing In Alwar Main Market

अलवर में शनिवार को बाजार बंद रहा, अगले दिन रविवार को उमड़ी तीन गुना भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी

अलवर. अलवर शहर में शनिवार को बाजार बंद होने के बाद रविवार को भीड़ 3 गुना अधिक रही। अलवर शहर के बाजारों में खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदार और ग्राहक मास्क तो लगा रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे हैं। सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं की दुकान पर 5 से 10 लोग आभूषणों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं ऐसे में छोटी दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंस की पालना करना संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे ही हालात पंसारी बाजार आटा वाली गली और केडलगंज में बने हुए हैं।
सडक़ पर खड़े वाहनों ने लगाया जाम

रविवार के चलते शहर में बड़ी संख्या में लोग शादी विवाह में सर्दियों के सामान की खरीदारी के लिए पहुंचे। होप सर्कस के बरामदे में अतिक्रमण होने तथा होप सर्कस की दुकानों के बाहर वाहनों के खड़े होने और बजाजा बाजार में दुकानों के आगे वाहनों के खड़े होने के कारण खरीदारी करने वालों को काफी परेशानी हुई । यहां से वाहनों का निकलना तो दूर पैदल राहगीरों का निकलना भी मुश्किल हो गया। दिन में कई बार जाम लगता रहा जिसके चलते लोग आपस में उलझते रहे। लोगों ने कहा कि वाहनों की पार्किंग का प्रशासन को सही इंतजाम करना चाहिए। इसके साथ ही वीर चौक में भी वाहनों के खड़े होने से रास्ता बंद हो गया था।

Hindi News / Alwar / अलवर में शनिवार को बाजार बंद रहा, अगले दिन रविवार को उमड़ी तीन गुना भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो