scriptAlwar News: दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, कार हटाने को लेकर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पथराव-लाठीचार्ज से मची भगदड़ | Clash between two parties over removal of car eight injured | Patrika News
अलवर

Alwar News: दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, कार हटाने को लेकर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पथराव-लाठीचार्ज से मची भगदड़

Alwar Crime News: घरों की छतों से बारातियों पर पथराव कर दिया और कुछ लोगों ने लाठियों से हमला किया।

अलवरJan 18, 2025 / 11:21 am

Alfiya Khan

alwar crime news
Alwar: खेरली। कस्बे में शुक्रवार देर रात कार हटाने को लेकर दोनों दो पक्षों में विवाद हो गया, जो झगड़े में बदल गया। झगड़े में दोनों पक्षों से हुए पथराव एवं मारपीट में आठ जने घायल हुए हैं। सूचना पर खेरली थाने से दो वाहनों में जाप्ता पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
इधर दोनों तरफ तमाशबीनों की भारी भीड़ जुड़ गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत सौंखरी के गांव गुर्जर का नगला से भुसावर गई बारात लौट रही थी। कस्बे के हिंडौन रोड पर रहने वाले एक पक्ष की दुकान के सामने उनकी कार खड़ी थी। जिससे रास्ता अवरुद्ध हो रहा था। ऐसे में दूल्हा- दुल्हन की गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने कार हटाने के लिए कहा।
इसी पर बारातियों व वहां के लोगों में विवाद हो गया। जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गया। यहां लोगों ने घरों की छतों से बारातियों पर पथराव कर दिया और कुछ लोगों ने लाठियों से हमला किया। पथराव के दौरान वहां लोगों में भगदड़ मच गई। इस झगड़े में दोनों पक्षों के आठ व्यक्ति घायल हो गए। इनमें दो घायलों को रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’ 

वहीं पुलिस ने मौके पर शांति भंग करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान लिए हैं। घायलों में एक पक्ष में अखेराम, दलवीर, उदयभान, प्रिंस व दूसरे पक्ष में हीरालाल, सूक्खा सहित अन्य घायल हो गए। घायलों में से अखेराम व दलवीर को रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Alwar / Alwar News: दो पक्षों में लाठी भाटा जंग, कार हटाने को लेकर बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पथराव-लाठीचार्ज से मची भगदड़

ट्रेंडिंग वीडियो