scriptAlwar News: अलवर के लोगों की प्यास बुझाएगा इस झील का पानी, 7 दिन में पूरा हो जाएगा ये काम | Alwar will get water from Siliserh Lake, Instructions for land allocation in 7 days | Patrika News
अलवर

Alwar News: अलवर के लोगों की प्यास बुझाएगा इस झील का पानी, 7 दिन में पूरा हो जाएगा ये काम

अलवर शहर को गहराते जल संकट से उबारने के लिए प्रशासन ने मैराथन पहल शुरू कर दी है।

अलवरOct 12, 2024 / 01:22 pm

Anil Prajapat

Siliserh Lake in Alwar
Siliserh Lake: अलवर। शहर को गहराते जल संकट से उबारने के लिए प्रशासन ने मैराथन पहल शुरू कर दी है। पानी बचाने से लेकर पानी लाने तक की योजनाओं के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश जिला कलक्टर अर्तिका शुक्ला ने संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने शनिवार को जल प्रबंधन पर मिनी सचिवालय में दिनभर बैठक की। सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना के लिए 7 दिन में जमीन आवंटन के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। कहा कि अगली गर्मी से पहले शहर में सिलीसेढ़ से पानी आना चाहिए। अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें।
जिला कलक्टर ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी सरकारी कार्यालयों में 3 माह में तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर के सभी व्यावसायिक भवनों एवं 225 वर्ग मीटर से बड़े मकानों में भी नियमानुसार वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार कराए जाएं। इस व्यवस्था से वाटर रिचार्जिंग होगी। एक्सपर्ट का मानना है कि इस व्यवस्था से काफी हद तक जल संकट कम हो सकता है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से कहा कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए तत्कालीन प्रवृति के प्रस्ताव तैयार करें, जिसमें कम पानी वाले बोरवेल को गहरा करने, स्वीकृत नए बोरिंगों को शीघ्र चालू कराने व आवश्यकतानुसार नए बोरिंग आदि के प्रस्ताव तैयार करें।
यह भी पढ़ें

Looteri Dulhan: उम्रदराज कुंवारों को यूं जाल में फंसा रही लुटेरी दुल्हनें, राजस्थान में यहां गिरोह सक्रिय

ये भी काम होंगे

15 दिवस में शहर में अवैध कनेक्शन वाले बिंदु को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट तैयार होगी। बिना स्वीकृति के निजी बोरिंग का व्यावसायिक उपयोग करने वाले व्यक्तियों व आरओ प्लांट आदि पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। अमृत 2 योजना के तहत शहर के शेष रहे सीवर कनेक्शनों को जोडने का कार्य प्रारभ करने के निर्देश दिए। शहर में परपरागत जल स्त्रोतों का सर्वे कराने एवं उनका जीर्णोंद्धार आदि कार्य कराए जाने के संबंध में नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई। प्रारंभिक चरण में 5 जल स्त्रोतों का जीर्णोंद्धार प्रारभ किया जाएगा। जल संसाधन विभाग भाखेडा एनीकट निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराएगा।

Hindi News / Alwar / Alwar News: अलवर के लोगों की प्यास बुझाएगा इस झील का पानी, 7 दिन में पूरा हो जाएगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो