scriptDelhi-mumbai express way पर एक पल की चूक और आधे से ज्यादा परिवार खत्म, चकनाचूर हो गई 15 लाख की कार | Breaking news Rajasthan News Big accident on delhi mumbai express way father son daughter died in creta car | Patrika News
अलवर

Delhi-mumbai express way पर एक पल की चूक और आधे से ज्यादा परिवार खत्म, चकनाचूर हो गई 15 लाख की कार

Rajasthan Big accident: कार उसमें गिरी और कई बार पलटी। कार सवार तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसा देर रात करीब दस बजे भैड़ोली के पास हुआ।

अलवरOct 12, 2024 / 10:22 am

JAYANT SHARMA

Delhi-Mumbi express way accident: खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर से होकर गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में परिवार के आधे से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि परिवार हरियाणा का रहने वाला था और बालाजी के दर्शन करने के लिए दौसा के मेहंदीपुर की ओर आ रहा था। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर मेंटीनेंस के लिए खोदा गया गड्ढा चालक को नहीं दिखाई दिया। कार उसमें गिरी और कई बार पलटी। कार सवार तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसा देर रात करीब दस बजे भैड़ोली के पास हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नारनौल के रहने वाले साठ साल के विद्यानंद अपने परिवार के साथ कार में सवार थे। जब कार पलटी उससे कुछ देर पहले ही पूरे परिवार ने ढाबे पर खाना खाया था और उसके बाद परिवार आगे के लिए रवाना हो गया था। इस दौरान जब कार एक्सप्रेस वे से गुजरी तो चालक को गड्ढा दिखाई नहीं दिया। बताया जा रहा है कि गड्ढे से सुरक्षा के लिए जो बेरिकेट लगाए गए थे, वे काफी दूर रखे थे। इस कारण यह हादसा होना सामने आया है।
हादसे में विद्यानंद,उनके 30 साल के बेटे शुभम और बेटी सोनिका यादव की मौत हो गई। उनकी पत्नी संतोष देवी और छह साल के बच्चे कारव की हालत गंभीर है। कार चला रहे चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। देर रात हुए इस हादसे के बाद मृतकों के शवों को रैणी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी है।

Hindi News / Alwar / Delhi-mumbai express way पर एक पल की चूक और आधे से ज्यादा परिवार खत्म, चकनाचूर हो गई 15 लाख की कार

ट्रेंडिंग वीडियो