scriptअब 31 मार्च तक ऐसा रहेगा स्टेशन का नजारा, लोग बोले- यात्रा जरूरी नहीं, कोरोना को हराना जरूरी | Alwar Station Will Close Till 31st March Due To Corona virus | Patrika News
अलवर

अब 31 मार्च तक ऐसा रहेगा स्टेशन का नजारा, लोग बोले- यात्रा जरूरी नहीं, कोरोना को हराना जरूरी

रेलवे की ओर से 31 मार्च तक यात्री ट्रेनें रद्द क्र दी हैं, अब अलवर जंक्शन का नजारा ऐसा ही दिखेगा

अलवरMar 23, 2020 / 11:45 am

Lubhavan

Alwar Station Will Close Till 31st March Due To Corona virus

अब 31 मार्च तक ऐसा रहेगा स्टेशन का नजारा, लोग बोले- यात्रा जरूरी नहीं, कोरोना को हराना जरूरी

अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे पर काबू पाने के लिए रेलवे की ओर से सभी यात्री ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द रहेंगी। तब तक अलवर जंक्शन पर ऐसा नजारा ही देखने को मिलेगा। दिल्ली-जयपुर के बीच मुख्य स्टेशन होने के कारण यहां प्रतिदिन करीब 80 ट्रेनों का ठहराव होता है और 10 हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री पैसेंजर टेलिफोन नम्बर 139 पर फोन कर विंडो टिकट कैंसल करा सकता है। इस बार टिकट कैंसल कराने पर पूरे पैसे वापस मिलेंगे। यह रिफंड यात्रा की तारीख से 30 दिनों के अंदर टिकट काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।
परेशानी तो होगी लेकिन कोरोना को हराना है

ट्रेनों के रद्दीकरण की घोषणा के बात अलवर में रहने वाले बाहर के लोगों से राय जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि ट्रेनें रद्द होने से परेशानी तो होगी, लेकिन ऐसे कठिन समय में यह फैसला अच्छा है। अलवर से प्रतिदिन ट्रैन में गुरुग्राम जाने वाले नौकरीपेशा अनंत सिंह का कहना है कि उनके साथ यात्रा करने वाले अधिकांश लोग इस समय घर से ही कार्य कर रहे हैं। कई कार्यालय बंद है। ऐसे में 31 तारीख तक अधिक परेशानी नहीं है। वहीं जयपुर निवासी शिक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि स्कूलों की छुट्टियां है, लेकिन वे अलवर ही रहेंगे। निजी वाहन से यात्रा करने से भी बचना है, इसलिए 31 तारीख तक अलवर स्थित रूम पर ही रहेंगे।

Hindi News / Alwar / अब 31 मार्च तक ऐसा रहेगा स्टेशन का नजारा, लोग बोले- यात्रा जरूरी नहीं, कोरोना को हराना जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो