scriptध्वल चांदनी में गणना, पेड़ों पर बिताई रात | alwar sariska new | Patrika News
अलवर

ध्वल चांदनी में गणना, पेड़ों पर बिताई रात

ध्वल चांदनी में गणना, पेड़ों पर बिताई रात

अलवरMay 20, 2019 / 05:58 pm

Kailash

alwar

ध्वल चांदनी में गणना, पेड़ों पर बिताई रात


अलवर. वन मंडल अलवर की ओर से पूर्णिमा की रात भर वन्यजीव गणना की गई, यह गणना रविवार सुबह 8 बजे पूरी हुई। वन्यजीव गणना जिले के 54 वाटर होल्स प्वाइंट पर की गई। वन विभाग के एसीएफ राजीव लोचन पाठक ने बताया कि वन्यजीव गणना शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुई थी। रात को वन्यजीवों की गणना के लिए वाटर होल्स प्वाइंट के पास पेड़ों पर चारपाई लगाकर मचान बनाए गए थे। वहीं कुछ वनकर्मियों ने रात भर पेड़ पर बैठकर वन्यजीवों की गणना की। वन्यजीव गणना की रिपोर्ट अभी तैयार की जा रही है।
परिजन हाथ में नवजात लिए स्ट्रेचर खींचते रहे, चिकित्सक बोली पहले पर्ची बनवाओ
अलवर. महिला अस्पताल में रविवार दोपहर करीब पौने दो बजे स्ट्रेचर पर लेटी प्रसूता को परिजन वार्ड में भर्ती कराने को लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल के हालात के आगे परिजन बेबस नजर आए।
अलापुर निवासी अशमीना ने गांव से आते समय उमरैण के पास ही एंबूलैंस में एक बच्ची को जन्म दिया। परिजन प्रसव के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे, लेकिन आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक ने प्रसूता को तुरंत भर्ती करने के बजाय परिजनों को पहले पर्ची बनवाकर लाने को
कहा। जबकि उस समय हालत यह थी कि परिजन एक हाथ में नवजात और दूसरे हाथ से प्रसूता की स्टे्रचर पकड़ी हुए थी। बाद में परिजन किसी तरह पर्ची बनवाकर लाए तभी चिकित्सक ने प्रसूता को
भर्ती किया।
नहीं मिले नर्स और स्टाफ
जनाना अस्पताल में रविवार को ओपीडी दोपहर 11 बजे तक थी। इसके बाद आपातकालीन चिकित्सा सेवा शुरु हो गई। लेकिन इस दौरान आने वाली गर्भवती महिलाओं को मुख्यद्वार से अंदर तक लाने के लिए न तो नर्स मिली और न ही वार्ड बॉय। यहां मरीज के परिजन ही गर्भवती
महिला को लेकर भटकते दिखाई दिए।
रखते हैं पूरा ख्याल
जनाना अस्पताल में गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं का पूरा ख्याल रखा जाता है। यदि इस तरह का कोई मामला आया है तो उसकी जानकारी कर निर्देश दिए जाएंगे।
सुनील चौहान, पीएमओ, सामान्य चिकित्सालय अलवर
आपातकालीन में सामान्य रोगियों की भरमार
सामान्य अस्पताल में रविवार दोपहर करीब एक बजे आपातकालीन कक्ष में युवक सोनू गुप्ता पेट के नीचे भारीपन रहने, काला कुंआ की सरोज पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची। वहीं महेश शर्मा सुबह से सिर दर्द व जुकाम रोग की जांच के लिए पहुंचे। दोपहर 2 बजे तक करीब 40 मरीज यहां ओपीडी में आए, इसमें से अधिकतर सामान्य रोग से ही पीडि़त थे, जबकि 10 मरीज ऐसे थे जो गंभीर रोग से ग्रस्त थे। आपातकालीन कक्ष के बाहर मरीजों की कतार के चलते चिकित्सक का ज्यादातर समय सामान्य मरीजों की जांच में निकल गया।

Hindi News / Alwar / ध्वल चांदनी में गणना, पेड़ों पर बिताई रात

ट्रेंडिंग वीडियो