ऐसे नतीजों की किसी को नहीं थी उम्मीद अलवर सीट से इतनी बड़ी जीत की किसी को उम्मीद नहीं थी, राजनीतिक विशेषज्ञ भी इस सीट पर ज्यादा से ज्यादा 1 लाख का अंतर मान रहे थे। लेकिन बालक नाथ ने बड़ी जीत दर्ज की, चुनाव परिणाम से एक दिन पूर्व पत्रिका से बातचीत में बालक नाथ ने कहा था कि चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, और ऐसा ही हुआ, बालक नाथ की जीत वाकई में चौंकाने वाली रही।
अलवर शहर से ही 43 हजार की जीत अलवर लोकसभा सीट से जितेन्द्र सिंह हारे, लेकिन अलवर शहर से 43 हजार के अंतर की हार होगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का चुनाव से पूर्व दावा था कि जितेन्द्र सिंह ने अलवर शहर में खूब विकास कराया है, इसका फायदा उन्हें मिलेगा, लेकिन नतीजे इसके उलट आए। जितेन्द्र सिंह शहर से 43 हजार वोट से चुनाव हार गए। 2018 के लोकसभा उपचुनाव में अलवर शहर से कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन अब बालक नाथ ने यहां से प्रचंड बढ़त हासिल की है।