केस-एक
जून माह में नॉर्थ रीजन साइबर क्राइम ब्रांच मुम्बई (महाराष्ट्र) टीम ने अलवर के वैशाली नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर वीरा गार्डन सोसायटी में दबिश दी। जहां से साइबर ठग देवांश को दबोचा। आरोपी ने मुम्बई निवासी एक व्यक्ति के साथ 12 लाख 99 हजार 756 रुपए की साइबर ठगी की थी।केस-दो
गुजरात पुलिस की टीम पिछले दिनों अलवर आई। टीम कई दिन तक अलवर शहर के एक होटल में रुकी और गोपनीय रूप से मेवात के साइबर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई। अलवर पुलिस के सहयोग से दबिश कार्रवाई कर कुछ ठगों को गिरफ्तार कर गुजरात लेकर गई।‘सत्ता में आए तो तेल निकाल दूंगा… खून के आंसू रुलाएंगे’ आखिर विधायक अशोक चांदना ने किसको दे डाली धमकी?
ठगों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिले में साइबर ठगों के खिलाफ लगातार पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। अन्य राज्यों की पुलिस साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए जब भी मदद मांगती है उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है।-संजीव नैन, जिला पुलिस अधीक्षक, अलवर