सर्वे में पता चला कि ज्यादातर होटल नदी, नाले, पहाड़, सिवायचक व वन भूमि पर बने हैं। प्रशासन इसे अतिक्रमण मानते हुए खाली करवाएगा। इसे देखते हुए होटल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। भू-रूपांतरण नहीं कराने वाले होटलों पर भी बड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन जारी किए नोटिस
राजगढ़, टहला व अजबगढ़ एरिया में जिन होटलों का सर्वे किया गया है, उन्हें एसडीएम राजगढ़, तहसीलदार टहला की ओर से नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सात दिन में जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। – वीरेंद्र वर्मा, एडीएम प्रथम 16 होटल और रेस्टोरेंट चला बुलडोजर
अलवर जिले के सिलीसेढ़ बहाव क्षेत्र में बने 16 होटल और रेस्टोरेंट को अतिक्रमण के चलते ढहाया गया था। इससे पहले इसी तर्ज पर प्रशासन ने दो से तीन बार नोटिस देकर होटल मालिकों को चेताया। प्रशासन का कहना था कि स्वंय अतिक्रमण वाले हिस्सों को हटा लें, नहीं तो प्रशासन हटाएगा। जिसका खर्चा होटल मालिकों से लिया जाएगा।