फिलहाल अलवर मंडी में प्याज की आवक तो अच्छी हो रही है, लेकिन माल लोडिंग के लिए श्रमिक नहीं मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। इसकी वजह से मंगलवार को भी मंडी की एक फड बंद रही। इसके अगले दिन बुधवार को भी कुछ फड़ों के बंद रहने की सूचना है।
कंटेनर की संख्या को लेकर बातचीत चल रही
व्यापारियों की माने तो अलवर की नई प्याज देशभर में सबसे ज्यादा पंसद की जा रही है। इसका एक बड़ा कारण नासिक में बारिश के कारण प्याज की क्वालिटी में कमी आना बताया जा रहा है। ऐसे में अलवर की प्याज की जबरदस्त मांग बनी हुई है।बांग्लादेश बॉर्डर पर अलवर की प्याज की मांग को देखते हुए व्यापारी ट्रेन से माल भिजवाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। बताया जा रहा है कि भाड़ा तय होने के बाद अब कंटेनर की संख्या को लेकर थोड़ी अड़चन आ रही है। व्यापारियों के अनुसार उनकी ओर से 40 टन क्षमता वाले करीब 15 से 20 कंटेनर की मांग की जा रही है। जबकि विभागीय अधिकारी कंटेनर की संख्या बढ़ाने की बात कह रहे हैं।