scriptAlwar News: जबरदस्त मांग के बाद ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा अलवर का प्याज | Alwar News: After tremendous demand, our onion will go to Bangladesh by train, exporters will come to the market today | Patrika News
अलवर

Alwar News: जबरदस्त मांग के बाद ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा अलवर का प्याज

अलवर की नई प्याज देशभर में सबसे ज्यादा पंसद की जा रही है। इसका एक बड़ा कारण नासिक में बारिश के कारण प्याज की क्वालिटी में कमी आना बताया जा रहा है। ऐसे में अलवर की प्याज की जबरदस्त मांग बनी हुई है।

अलवरNov 13, 2024 / 11:13 am

Rajendra Banjara

अलवर का प्याज विदेश भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। रेल के जरिए यह प्याज असम भेजा जाएगा, वहां से बांग्लादेश के लिए प्याज को रवाना किया जाएगा। इसके लिए निर्यातक बुधवार को अलवर आ रहे हैं। उधर, रेलवे से भी किराया तय हो चुका है। रेलवे प्रशासन कंटेनर बढ़ाने की बात की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में अलवर के प्याज की मांग लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए नासिक, मालदा, गोजाडंगा और हिल्ली बॉर्डर से 4 बड़े निर्यातक बुधवार को अलवर मंडी आएंगे। जिन्हें प्याज की क्वालिटी पसंद आने पर इसे बांग्लादेश बॉर्डर भिजवाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

फिलहाल अलवर मंडी में प्याज की आवक तो अच्छी हो रही है, लेकिन माल लोडिंग के लिए श्रमिक नहीं मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। इसकी वजह से मंगलवार को भी मंडी की एक फड बंद रही। इसके अगले दिन बुधवार को भी कुछ फड़ों के बंद रहने की सूचना है।

कंटेनर की संख्या को लेकर बातचीत चल रही

व्यापारियों की माने तो अलवर की नई प्याज देशभर में सबसे ज्यादा पंसद की जा रही है। इसका एक बड़ा कारण नासिक में बारिश के कारण प्याज की क्वालिटी में कमी आना बताया जा रहा है। ऐसे में अलवर की प्याज की जबरदस्त मांग बनी हुई है।

बांग्लादेश बॉर्डर पर अलवर की प्याज की मांग को देखते हुए व्यापारी ट्रेन से माल भिजवाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। बताया जा रहा है कि भाड़ा तय होने के बाद अब कंटेनर की संख्या को लेकर थोड़ी अड़चन आ रही है। व्यापारियों के अनुसार उनकी ओर से 40 टन क्षमता वाले करीब 15 से 20 कंटेनर की मांग की जा रही है। जबकि विभागीय अधिकारी कंटेनर की संख्या बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

Hindi News / Alwar / Alwar News: जबरदस्त मांग के बाद ट्रेन से बांग्लादेश जाएगा अलवर का प्याज

ट्रेंडिंग वीडियो