स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर बोतल क्रेशर मशीन लगी है। ताकि आमजन पानी या कोल्ड ड्रिंक की बोतल मन चाहे जहां नहीं फेंकें। पानी की बोतल को मशीन में डालकर उसे खत्म किया जाता है। ताकि मन चाहे जहां गंदगी नहीं हो। जागरूक यात्री इस मशीन का खूब उपयोग करते हंैं।
अलवर जंक्शन पर कोई भी यात्री कचरा फेंकते नजर आया तो 500 रुपए का जुर्माने का प्रावधान है। स्टेशन प्रशासन ने कचरे पर लगाम लगाने के लिए काफी सख्ती की है। —–
सबका प्रयासों का परिणाम
आरएल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, अलवर