scriptRajasthan News : चार लाख का भैंसा चोरी, 6 गांवों के ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने | Buffalo worth four lakhs stolen in Alwar | Patrika News
अलवर

Rajasthan News : चार लाख का भैंसा चोरी, 6 गांवों के ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने

Rajasthan News : अलवर जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जकोपुर गांव में 8 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक भैंसा चोरी कर लिया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।

अलवरJan 11, 2025 / 04:59 pm

Kamlesh Sharma

अलवर। अलवर जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जकोपुर गांव में 8 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने एक भैंसा चोरी कर लिया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है। इस घटना के विरोध में छह गांव के ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों ने बताया कि यह भैंसा कई गांवों के लोगों ने मिलकर अपने पशुपालन लाभ के लिए रखा था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी भैंसा चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक इन पर रोक नहीं लग पाई है।
यह भी पढ़ें

पैर फिसलने से कुएं में गिरी बालिका की मौत, बचाने के प्रयास में मां भी कूदी

उन्होंने इस बार भी चोरी की घटना की जांच और दोषियों को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार हो रही इन घटनाओं से चिंतित हैं। पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

Hindi News / Alwar / Rajasthan News : चार लाख का भैंसा चोरी, 6 गांवों के ग्रामीण पहुंचे पुलिस थाने

ट्रेंडिंग वीडियो