bell-icon-header
अलवर

अधिकारी पीठ थपथपा रहे वहीं मनरेगा के 3357 काम ठप

जिला परिषद के अफसर भले ही कागजी आंकड़ों को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन मनरेगा योजना के हाल यहां अच्छे नहीं हैं।

अलवरJul 31, 2023 / 01:13 pm

Nupur Sharma

अलवर/पत्रिका। जिला परिषद के अफसर भले ही कागजी आंकड़ों को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन मनरेगा योजना के हाल यहां अच्छे नहीं हैं। 3357 काम पेंडिंग हैं। रैणी, बानसूर, राजगढ़ में सबसे अधिक कार्य पेंडिंग हैं। यदि ये काम होते तो ग्रामीण इलाकों में वाटर रिचार्जिंग से लेकर तमाम अच्छी चीजें नजर आतीं।

यह भी पढ़ें

नदी में नहाने गया युवक बहकर 500 मीटर दूर पहुंचा, 4 घंटे तक चट्टान पर बैठकर बचाई जान

ये काम करवाए जाते
मनरेगा के तहत जोहड़ की खुदाई, मेड़बंदी, भूमि समतलीकरण, व्यक्तिगत लाभ के कार्य आदि करवाए जाते हैं। बताते हैं कि बारिश से पहले जोहड़ आदि की खुदाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि बारिश का पानी यहां रुक सके और वाटर रिचार्जिंग के काम आ सके लेकिन इसको प्राथमिकता नहीं मिली। तमाम कार्य पेंडिंग हैं। सवाल ये खड़ा है कि मजदूरों की संख्या इतनी होने के बाद भी काम लंबित क्यों हैं? जबकि यहां सौ की बजाय 125 दिन का रोजगार मजदूरों को दिया जा रहा है।

ये हैं पेंडिंग काम
ब्लॉक का नाम पेंडिंग काम
राजगढ़ 285
उमरैण 99
गोविंदगढ़ 124
कठूमर 295
किशनगढ़बास 135
रामगढ़ 182
लक्ष्मणगढ़ 156
कोटकासिम 113
नीमराणा 47
थानागाजी 249
बहरोड़ 89
बानसूर 223
मालाखेड़ा 107
मुंडावर 187
तिजारा 318
रैणी 748

यह भी पढ़ें

फ्लाइंग निकलने से पहले वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर रहे थे सूचना, 6 कर्मचारियों का हुआ तबादला

इस साल के भी 550 काम लंबित
मनरेगा में जॉबकार्ड धारकों की संख्या यहां लाखों में है। कागजों में हर समय 20 हजार से ज्यादा मजदूरों को काम भी दिखाया जाता है लेकिन कामों की गति देखकर नहीं लगता कि उनसे काम लिया जा रहा है। यही कारण है कि अब तक हजारों काम लंबित हैं जबकि ये पूरे हो जाने चाहिए थे। चालू वित्तीय वर्ष के भी करीब 550 काम पेंडिंग चल रहे हैं। बड़े अफसर इसकी मॉनिटरिंग करते हैं लेकिन आंकड़े देखकर नहीं लगता कि मॉनिटरिंग सही हो पा रही है। क्योंकि कामों की गति ही काम बताती है।

Hindi News / Alwar / अधिकारी पीठ थपथपा रहे वहीं मनरेगा के 3357 काम ठप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.