scriptMines-Industries Closed: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अचानक बंद कर दी राजस्थान की 3000 माइंस-इंडस्ट्रीज, जानें वजह | 3000 Mines-Industries Closed By Bhajanlal Government Due To High Pollution In Rajasthan And Implement GRAP-4 Restrictions | Patrika News
अलवर

Mines-Industries Closed: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अचानक बंद कर दी राजस्थान की 3000 माइंस-इंडस्ट्रीज, जानें वजह

राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार सुबह आदेश जारी करते हुए इन दो शहरों में 3000 माइंस और इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। साथ ही इन इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है।

अलवरNov 19, 2024 / 01:29 pm

Akshita Deora

GRAP 4 Rajasthan: अलवर जिले में प्रदूषण के हालात भयावह हो गए हैं। सोमवार को अलवर का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 295 और भिवाड़ी का एक्यूआई 442 के पार पहुंच गया। NCR में आने वाले राजस्थान के अलवर और भरतपुर जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (GRAP 4) की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार सुबह आदेश जारी करते हुए इन दो शहरों में 3000 माइंस और इंडस्ट्रीज को बंद कर दिया है। साथ ही इन इलाकों में चल रहे निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है।

ग्रेप-4 में ये रहेंगी पाबंदियां

  • * दिल्ली में बाहर से आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी। हालांकि जरूरी सामान लाने वाले व सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर पाबंदी से छूट दी गई है।
  • * दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध। जरूरी सामान वाले वाहनों को छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: किसानों की बल्ले-बल्ले, फसल की बपंर पैदावार की स्टोरेज के लिए इस योजना से मिलेगा फायदा

  • * एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चारपहिया वाहनों पर रोक। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई है। इस श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते हैं।
  • * एनसीआर में उद्योगों पर पाबंदी। जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन का उपयोग किया जा रहा है तो रोक लगेगी। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी जाएगी।
  • * निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक। इसके अलावा फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
  • * एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ घरों से काम करने की छूट दे सकती है।
  • * राज्य सरकारें स्कूल व कॉलेज को बंद करने के साथ गैर आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद कर सकती है।
  • * राज्य सरकार लागू कर सकती है ऑड-ईवन योजना
  • * डीजल जनरेटर सेट पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें

नए साल में भजनलाल सरकार देगी प्रमोशन का तोहफा, ये 5 IAS अधिकारी बनेंगे ACS

ये हैं वायु गुणवत्ता इंडेक्स के मानक


एक्यूआई 0-50 के बीच अच्छा,


51-100 के बीच संतोषजनक,


101-200 के बीच मध्यम,


201-300 के बीच खराब,


301-400 के बीच बहुत खराब


और 401-500 के बीच गंभीर श्रेणी।

Hindi News / Alwar / Mines-Industries Closed: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अचानक बंद कर दी राजस्थान की 3000 माइंस-इंडस्ट्रीज, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो