scriptअलवर: खाते में जमा 138 करोड़… फिर भी सड़कों पर बह रहा सीवर का गंदा पानी | 138 crores deposited in the account... yet dirty sewer water is flowing on the roads | Patrika News
अलवर

अलवर: खाते में जमा 138 करोड़… फिर भी सड़कों पर बह रहा सीवर का गंदा पानी

शहर की जनता को सीवर समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रशासन के पास 138 करोड़ रुपये का बजट पहले से ही जमा है, लेकिन काम शुरू न होने के कारण हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं।

अलवरSep 24, 2024 / 12:31 pm

Rajendra Banjara

शिवाजी पार्क इलाके में सीवर जेटिंग मशीन भेजकर पानी को निकाला

शहर की जनता को सीवर समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रशासन के पास 138 करोड़ रुपये का बजट पहले से ही जमा है, लेकिन काम शुरू न होने के कारण हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। सीवर के पानी की निकासी न होने से पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे यातायात और जन-जीवन दोनों ही प्रभावित हो रहे हैं।

138 करोड़ की सीवर लाइन मंजूर

अलवर नगर निगम अपना काम कभी समय पर नहीं करता। जनता को हर सुविधा के लिए तरसना पड़ता है। डेढ़ साल पहले 16 वार्डों में 138 करोड़ की सीवर लाइन मंजूर हुई थी, लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया। करीब 2 लाख आबादी गंदगी से प्रभावित है। अमृत द्वितीय योजना के तहत वार्ड संख्या 4, 8 से लेकर 16 तक, 19 से लेकर 23 तक, 38, 39, 46, 47 व 61 में सीवर लाइन डालने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

प्रस्ताव पास होने के बाद नगर निगम ने करीब 8 माह में ट्रेंडर की प्रक्रिया पूरी की। गुजरात की एक एजेंसी को यह काम दिया गया। हालांकि वर्क ऑर्डर जारी करने को लेकर मामला अभी फंसा है। एजेंसी एक बार सर्वे जरूर करके गई है, लेकिन काम किस वार्ड से शुरू होगा ? यह तय नहीं हो पा रहा है। क्षेत्रों के पार्षद सीवर लाइन ढूंढ़ रहे हैं।

क्या कहते हैं पार्षद

वार्ड 4 की पार्षद ज्योति कहती हैं कि अब तक सीवर लाइन का काम शुरू नहीं हुआ है। गंदगी नालियों में बहती है। कई बार निगम के जिम्मेदार लोगों से कहा गया। वार्ड 14 के पार्षद धर्मपाल का कहना है कि सीवर लाइन का काम शुरू करवाने के लिए कई बार निगम के अधिकारियों से कहा। अब तक काम शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन देरी हो रही है।

नगर निगम का चुनाव अगले साल कराने की तैयारी है। निगम का कार्यकाल 18 नवंबर तक है। ऐसे में पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि कार्यकाल खत्म होने के बाद निगम के जिम्मेदार सीवर लाइन का काम शुरू करवाएंगे। नगर निगम के प्रभारी आयुक्त युवराज मीणा से संपर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया।
सीवर लाइन के कार्य के लिए सर्वे आदि की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही काम शुरू करवाया जाएगाघनश्याम गुर्जर, मेयर

Hindi News / Alwar / अलवर: खाते में जमा 138 करोड़… फिर भी सड़कों पर बह रहा सीवर का गंदा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो