सट्टेबाजों ने बढ़ाई गर्मी एग्जिट पोल आने के बाद से प्रयागराज जोन की सभी सीटों पर बाहस जारी है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ सट्टेबाजों ने भी भाजपा और सपा पार्टी के बीज गर्मी बढ़ा दिया है। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की कुछ हॉट सीट हैं जहां पर वर्षों एक ही प्रत्याशी का कब्जा रहा है। इन सीटों पर भी भारी सट्टा लगा है। राजा भैया, केशव प्रसाद मौर्य, उज्ज्वल रमण सिंह और पूजा पाल के ऊपर भारी गेम लग चुका है। सरकार किसकी बनेगी, यह तो 10 मार्च को नतीजे आने के बाद तय होगा लेकिन सट्टेबाजों का माहौल बनता जा रहा है, क्योंकि लाखों रुपये का सट्टा इस चुनाव में लगा हुआ है।
कुंडा से लेकर सिराथू सीट तक जीत-हार पर अटकलें तेज प्रयागराज मंडल की इन कुछ सीटों की मतदान से पहले और बाद में भी अटकलें तेज रहीं हैं। यहां से कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया और सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को लेकर खूब आकलन लगे हैं। सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम को अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल ने चुनौती दी है तो कुंडा में राजा भैया का उनके करीबी रहे गुलशन से भारी मुकाबला देखने को मिला है। लेकिन जब एग्जिट पोल दिखा तो इन सीटों को लेकर चर्चा और गरमा गई है। साथ ही सिराथू और कुंडा के नतीजों पर भी लोग अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन कुंडा विधानसभा सीट पर ब्राह्मण और एससी वोटर राजा भैया से नाराज नजर आए हैं। इस कारण से टूट सकता है राजा का 30 सालों के रिकॉर्ड।
प्रयागराज और कौशाम्बी के इन सीटों पर चर्चा तेज प्रयागराज की करछना, पश्चिमी और कौशाम्बी की चायल सीट पर भी चर्चा जोरों पर चल रहीं है। वहीं इलाहाबाद पश्चिम, उत्तरी, दक्षिणी, करछना, मेजा, कौशांबी में चायल, प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट भी चर्चा में है। एक समय में अतीक को टक्कर देने वाली पूजा पाल अबकी सपा में शामिल होकर चायल सीट से चुनाव मैदान में हैं तो करछना में सपा विधायक और उम्मीदवार उज्जवल रमण को बीजेपी से तगड़ी चुनौती दी गई है।