नई तस्वीर में शाइस्ता परवीन फोन पर किसी से बात करती दिख रही है। इसको शाइस्ता परवीन की सबसे ताजा तस्वीर बताया जा रहा है। इससे पहले तक शाइस्ता के जो भी फोटो सामने आए थे, वह पुराने थे या फिर बुर्के में थे। ऐसे में पुलिस को शाइस्ता तक पहुंचने में यह तस्वीर काफी मदद कर सकती है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता परवीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया था. उमेश पाल हत्याकांड में 25 फरवरी को पुलिस ने अतीक अहमद गैंग के गुड्डू मुस्लिम, शूटर गुलाम, अतीक के बेटे असद अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता समेत करीब दर्जभर लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर प्रयागराज पुलिस ने 25 फरवरी को अतीक अहमद के बेटे असद अहमद समेत उसके गैंग के करीब दर्जनभर लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
शाइस्ता परवीन को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि वह अतीक अहमद गैंग पर अपना बर्चस्व स्थापित करने में जुट गई है। बेटे असद के एनकाउंटर और डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद भी सामने नहीं आने वाली शाइस्ता को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि माफिया डॉन की उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों की संपत्तियों पर कब्जे के लिए वह चार्टर्ड एकाउंटेंट की मदद ले रही है। इनके जरिए वह उन संपत्तियों को अपने नाम पर करा रही है। पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहकर वह गैंग को भी ऑपरेट कर सकती है। इस प्रकार का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। ऐसे में उसके प्रयागराज किसी इलाके में छुपे होने की खबर के बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है।