scriptप्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से खुलेगा हैवानियत का सच, नौ आरोपियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया | Prayagraj mass murder: DNA test report will reveal the truth of cruelt | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से खुलेगा हैवानियत का सच, नौ आरोपियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया

22 अप्रैल की रात एक परिवार के पांच लोगों को मौत घाट उतार दिया गया था। उसके बाद पुलिस टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा बुधवार को कर दिया था। पुलिस मुड़भेड़ में नवल खरवार, रोहित खरवार, पीपी कुमार खरवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्याकांड में शामिल मोनू गौतम, भीम कुमार गौतम और उसकी पत्नी संगीता के साथ कैमूर व आकाश खरवार को गिरफ्तार किया था।

प्रयागराजMay 07, 2022 / 02:30 pm

Sumit Yadav

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से खुलेगा हैवानियत का सच, नौ आरोपियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से खुलेगा हैवानियत का सच, नौ आरोपियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया

प्रयागराज: थरवई थाना क्षेत्र में हुए एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों का डीएनए टेस्ट सोमवार को होगा। इन आरोपियों का ब्लड सैम्पल और डीएनए लैब भेजने की तैयारी पूरी हो गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में हत्या और दुष्कर्म के पुख्ता सुबूत पेश किए जा सकें।
दोनों हत्याकांड में शामिल थे ये आरोपी

आप को बतादें कि 22 अप्रैल की रात एक परिवार के पांच लोगों को मौत घाट उतार दिया गया था। उसके बाद पुलिस टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा बुधवार को कर दिया था। पुलिस मुड़भेड़ में नवल खरवार, रोहित खरवार, पीपी कुमार खरवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्याकांड में शामिल मोनू गौतम, भीम कुमार गौतम और उसकी पत्नी संगीता के साथ कैमूर व आकाश खरवार को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में खेवराजपुर के अलावा गोहरी में सामूहिक हत्याकांड का खुलासा हुआ था। यह आरोपी देर रात को हत्याकांड जैसे अपराध को अंजाम देते थे।
साइकोकिलर हत्या के बाद करते थे दुष्कर्म

इन दोनों घटनाओं में आरोपियों ने पहले हत्या किया फिर महिलाओं के लाशों के साथ दुष्कर्म करते थे। पुलिस के पूछताछ में आरोप को स्वीकारा है। इस बात की पुष्टि के लिए आरोपियों का अब डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

बाहुबली पिता विजय मिश्रा को जेल से छुड़ाने के लिए बेटी ने मांगा पांच करोड़, रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

कोर्ट की अनुमति के बाद होगा डीएनए टेस्ट

प्रयागराज एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के डीएनए टेस्ट के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था। कोर्ट की अनुमति के बाद सोमवार से गिरफ्तार सभी आरोपियों का डीएनए टेस्ट होगा। ताकि आरोपियों के खिलाफ डीएनए रिपोर्ट के आधार पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सके। चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया और तीन आरोपी के पैर में गोली लगने की वजह से अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से खुलेगा हैवानियत का सच, नौ आरोपियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया

ट्रेंडिंग वीडियो