इस बार यूपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा को पिछले वर्षों की तुलना में 12 दिनों में ही समाप्त करने का निर्णय लिया है, जो पिछले वर्ष 14 दिनों में हुई थी। इससे छात्रों पर दबाव बढ़ सकता है। खासकर जब दो मुख्य विषयों की परीक्षा एक ही दिन में होनी है।
परीक्षाएं 12 दिनों में समाप्त होने के साथ, पहली पाली में परीक्षार्थियों को आधे घंटे की राहत मिलेगी। इससे पहले पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से होती थी, लेकिन इस बार बोर्ड ने इसे सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू करने का निर्णय लिया है।
होली के त्योहार के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस बार होली 25 मार्च को है, जबकि परीक्षाएं 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इससे छात्रों को होली का जश्न पूरे उत्साह से मनाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा शादी विवाह और लगन के समय से पहले ही परीक्षा समाप्त हो जाएगी। वहीं अध्यापकों का कहना है कि यूपी बोर्ड का यह निर्णय गलत है परीक्षा के बीच में काम से कम 20 से 25 दिन का समय मिलना चाहिए था।