सड़क पर की पिटाई कैंट इलाके में रहने वाला किशन रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता है। शुक्रवार को वह बाजार से एक किलो आलू खरीदकर घर पहुंचा। सब्जी का थैली कमरे में रखकर वह हाथ-मुंह धुलने चला गया। वापस लौटा तो झोला खाली पाया। पत्नी सुनीता से पूछा तो उसने बताया कि एक किलो आलू का इस्तेमाल उसने आलू मटर की सब्जी बनाने में कर दी। यह सुनते ही किशन का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और उसने पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। वह पत्नी को पीटते-पीटते सड़क तक आ गया। पिटाई से जख्मी पत्नी बेहोश होकर गिर गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया व आरोपी पति के खिलाफ पुलिस में कंप्लेन की।
पत्नी की गुहार पर पति को छोड़ा पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाद में पत्नी की तहरीर पर उसे छोड़ दिया। कैंट थाना प्रभारी नीरज वालिया के अनुसार, महंगाई से परेशान रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी सुनीता की पिटाई कर दी। पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने के बाद उसने पति के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई न करने की बात कही है इसलिए पुलिस ने किशन को छोड़ दिया।