आजमगढ़ में डबल मर्डर, पिता- पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
मामला क्या था?
दरअसल 6 सितंबर 2003 को राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह को मुजफ्फरनगर के अहलावलपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद योगराज सिंह ने टिकैत और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। चरथावल पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 यानी हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में मामले में जांच क्राइम ब्रांच-सीआईडी को सौंप दी गई थी। जांच के दौरान एजेंसी ने टिकैत को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन कोर्ट ने टिकैत को समन भेजा था। मामले में दो अन्य आरोपियों बिट्टू और प्रवीण की सुनवाई के दौरान ही मौत हो गई थी।