scriptप्रयागराज में गंगा यात्रा का होगा भव्य स्वागत ,111 गांवो के प्रधान आमंत्रित | Ganga Yatra will be grand welcome in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में गंगा यात्रा का होगा भव्य स्वागत ,111 गांवो के प्रधान आमंत्रित

सीएम योगी करेंगे बड़ी जनसभा को संबोधित

प्रयागराजJan 28, 2020 / 01:27 pm

प्रसून पांडे

Ganga Yatra will be grand welcome in Prayagraj

प्रयागराज में गंगा यात्रा का होगा भव्य स्वागत ,111 गांवो के प्रधान आमंत्रित

प्रयागराज | मां गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा बुधवार को प्रयागराज पहुंच रही है। गंगा यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे । जिले के यमुनापार में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में 111 गांवो के प्रधानों और प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री दो दिन संगम नगरी में प्रवास करेंगे। 30 जनवरी को माघ मेले में बसंत पंचमी के दिन संगम स्नान कर यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी।


जनसभा का आयोजन

27 जनवरी को बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा बुधवार 29 जनवरी को दोपहर तक प्रयागराज पहुंचेगी।गंगा यात्रा विंध्याचल होते हुए प्रयागराज आएगी। गंगा यात्रा का यमुनापार इलाके में इलाहाबाद के सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी स्वागत करेंगी ।इस दौरान नैनी के इंजीनियरिंग कॉलेज में बड़ी जनसभा आयोजित की गई है।यात्रा देर शाम संगम तट पर पहुंचेगी ,जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गंगा आरती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जनशक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और जिले के दोनों सांसद सहित अन्य लोग सम्मिलित होंगे।


सांस्कृतिक कार्यकर्मों में करेंगे शिरकत
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गंगा यात्रा बुधवार की दोपहर जिले में प्रवेश करेगी ।मिर्जापुर और प्रयागराज की सीमा बसकड़ी गांव में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यात्रा का स्वागत करेंगे। इस गांव में भी जनसभा का आयोजन किया गया है। साथ संगम तक आने वाले मार्ग के दर्जन भर स्थानों पर स्वागत किया जायेगा साथ ही कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यात्रा के साथ संगम तक पहुंचेंगे। जहां अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।


सर्किट हाउस में विश्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मंत्रियों के साथ सर्किट हाउस में रात्रि का विश्राम करेंगे। गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री अरैल घाट पर बसंत पंचमी पर पुण्य की डुबकी लगाएंगे।साथ ही यात्रा दूसरे दिन गुरुवार को प्रयाग के शहरी मार्गों से शुरू होकर कौशांबी के लिए रवाना होगी। दरअसल मेला क्षेत्र में स्नान पर्व के दिन भीड़ के मद्देनजर कोई भी वीआईपी मूवमेंट नही होता है। ऐसे में सीएम अरैल घाट पर स्नान करेंगे।

अधिकारी तैयारी में जुटे
जिला प्रशासन में गंगा यात्रा के मद्देनजर तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। यात्रा को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई सहित प्रशासनिक अधिकारी बेहद सतर्क है। गंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए जिले के आला अधिकारी खुद मौके पर जुटे हुए हैं। साथ ही माघ मेले मेले में मुख्यमंत्री के आवागमन मार्ग को कुंभ की तरह सुसज्जित किया जा रहा है।

प्रयागराज से कौशांबी रवाना
बलिया से चली गंगा यात्रा दो दिन तक प्रयागराज में रहेगी। यहां से कौशांबी रवाना होगी, जिले में आने और जाने तक लगभग 10 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा ।यात्रा के मार्ग पर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा 2000 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 10 विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में गंगा यात्रा का होगा भव्य स्वागत ,111 गांवो के प्रधान आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो