scriptजब एटीएम उगलने लगा दोगुना पैसा तो ऐसी मची लूट | Double Money Out of ATM | Patrika News
प्रयागराज

जब एटीएम उगलने लगा दोगुना पैसा तो ऐसी मची लूट

एटीएम से दो घंटे मंे निकल गए पौने चार लाख

प्रयागराजFeb 27, 2018 / 10:14 am

अभिषेक श्रीवास्तव

ATM

एटीएम

इलाहाबाद. यूनियन बैंक का एटीएम से सोमवार शाम अचानक दोगुना पैसे निकलने लगे। दोगुना पैसे निकलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते एटीएम के सामने पैसा निकालने वालों की लंबी कतार लग गई। संबंधित जानकारी होते ही दारागंज पुलिस ने मौके पर जा एटीएम बूथ को तत्काल बंद किया।

दारागंज कच्ची सड़क स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में शाम करीब साढ़े पांच बजे सिक्योरवेल एजेंसी के कस्टोडियन ने पैसे लोड किए थे। उसके बाद एटीएम कस्मर के लिए छोड़ दिया गया। एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे कस्टमर जितनी रकम निकालने के लिए भरते उससे दोगुनी रकम एटीएम से निकलने लगी। इस दौरान जिसने 200 रुपये निकालने के लिए भरा उसके चार सौ रुपये, जिसने 10 हजार भरा उसके 20 हजार रुपये एटीएम से निकलने। इसे देख ग्राहक भी दंग थे।

मामले की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही आसपास लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए दौड़ पड़े। मामले की सूचना मिलते ही दारागंज पुलिस ने जा कर तत्काल एटीएम बूथ को बंद करवाया। साथ ही कतार में लगे लोगों को तत्काल वहां से हटाया। पुलिस ने मामले की सूचना तत्काल एटीएम बैंक प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बैंक कर्मचारी पहुंचे और मशीन ठीक करने मंे लग गए। दोगुना पैसा निकलने के पीछे मुख्य वजह चेस्ट में गलत तरीके से रकम रखने की बात कही जा रही है। हालंाकि एटीएम प्रशासन की ओर से सम्बंधित मामले की जांच की जा रही है।

दो घंटे में निकल गए पौने चार लाख

एटीएम चेस्ट में रकम जमा होते ही लोग पैसे निकालने लगे। वहीं दोगुना पैसा निकलने की सूचना पर अधिकारियों के होश उड़ गए। अधिकारियों के अनुसार दो घंटे के अंदर तीन लाख 75 हजार रुपये कस्टमर ने ज्यादा निकाल लिए। हालंाकि इस गलती के पीछे रकम रखने में कहीं गलती बतायी जा रही है। एटीएम के पासवर्ड सहित अन्य चीजों की जांच की जा रही है।

 

 

Hindi News / Prayagraj / जब एटीएम उगलने लगा दोगुना पैसा तो ऐसी मची लूट

ट्रेंडिंग वीडियो