जब अजीत विक्रम सिंह ने पता किया तो पता चला कि फेसबुक के मैसेंजर से पैसे मांगे गए। उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया तब देखा कि उनके फेसबुक अकाउंट की फोटो लगाकर एक फर्जी अकाउंट क्रिएट किया गया है। इसके जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। यही नहीं एक सीनियर अधिकारी ने जालसाज के अकाउंट नंबर पर चालीस हजार रुपये ट्रांसफर भी कर दिए।
फर्जी अकाउंट की जानकारी के बाद पीसीएस ऑफिसर के परिवार के लोग हैरान हैं। सभी ने अपना फेसबुक अकाउंट चेक किया। साथ ही सभी अपने सोशल अकाउंट पर जानने वालों को सतर्क रहने के लिए मैसेज भेज रहे हैं। इंस्पेक्टर कर्नलगंज के मुताबिक मामला संज्ञान में आया है। साइबर सेल की मदद से जालसाजी करने वाले की खोज की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरा गिरोह है जो बिहार, उत्तर प्रदेश और तमाम अलग-अलग राज्यों में काम कर रहा है। ये लोग पहले फेसबुक अकाउंट चेक करते हैं। उनकी एक्टिविटीज को देखते हैं और फिर प्रोफाइल चेक करते हैं कि कौन कितना बड़ा अधिकारी या बिजनेस मैन है। फिर इस तरह काम करते हैं।