scriptयोगी सरकार में बढ़ी बाहुबली अतीक की बढ़ी मुश्किलें, अब पूर्व विधायक भाई पर सरकार ने घोषित किया 50 हजार का इनाम | Bahubali Atik Ahmed brother Ashraf gets a reward of fifty thousand | Patrika News
प्रयागराज

योगी सरकार में बढ़ी बाहुबली अतीक की बढ़ी मुश्किलें, अब पूर्व विधायक भाई पर सरकार ने घोषित किया 50 हजार का इनाम

तीन सालों से फरार है अशरफ ,चार बार घर की हो चुकी है कुर्की

प्रयागराजAug 18, 2019 / 03:32 am

प्रसून पांडे

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक का अशरफ पर राज्य सरकार ने इनाम बढ़ा दिया है। जिससे अब अतीक के बाद अशरफ की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। तीन सालों से फरार चल रहे अशरफ पर राज्य सरकार ने 50,000 का इनाम घोषित कर दिया है । साथ ही गिरफ्तारी के लिए टीम में लगा दी गई है । वही पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ को भी अशरफ की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं ।

पूर्व विधायक अशरफ 2017 में उत्तर प्रदेश की सत्ता बदलने के पहले से ही फरार चल रहे हैं । अशरफ पर झलवा में सूरज कली और उनके बेटे पर जानलेवा हमला किसान नेता जितेंद्र की हत्या सरिया कारोबारी पर हमले वारदातों में वांछित है।अशरfफ की गिरफ्तारी पर 2017 में पहले 5,000 फिर 12,000 का इनाम घोषित किया जा चुका है । कुछ समय बाद इनाम की राशि बढ़ाकर 15,000 की गई थी लेकिन इस बीच अशरफ को पुलिस और क्राइम ब्रांच तलाशती रही । लेकिन अशरफ कानून की पहुंच से बहुत दूर रहा। 3 साल की फरारी के दौरान अब तक धूमनगंज पुलिस ने अशरफ के घर की चार बार संपत्ति कुर्क कर चुकी है । इसके बावजूद भी अपने मकसद में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें –UPP:थाने की बैरक में लटका मिला पुलिसकर्मी का शव , मचा हड़कंप

दो महीने पहले एडीजे जोंन ने अशरफ पर इनाम राशि बढ़ाकर 50,000 करने की संस्तुति की थी । थाना प्रभारी धूमनगंज विजय सिंह के अनुसार शासन ने इस संस्तुति को मंजूर करते हुए अशरफ की गिरफ्तारी के लिए 50,000 का इनाम घोषित किया है । इनाम राशि बढ़ने की सूचना सभी थानों और क्राइम ब्रांच को भेज दी गई है अशरफ के बड़े भाई पूर्व सांसद अतीक अहमद बीते तीन सालों से सलाखों के पीछे हैं दो महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल में भेज दिया गया है।

पूर्व विधायक अशरफ अतीक अहमद के गैंग 227 का सेकंड मैन बताया जाता है बता दें कि जिले के थाने में अतीक अहमद को गैंग का सरगना बताया गया है। बाहुबली अतीक अहमद के साथ अशरफ भी राजू पाल हत्याकांड मामले में आरोपी है जिस मामले की सीबीआई जांच चल रही है।

Hindi News / Prayagraj / योगी सरकार में बढ़ी बाहुबली अतीक की बढ़ी मुश्किलें, अब पूर्व विधायक भाई पर सरकार ने घोषित किया 50 हजार का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो