यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित करने के बाद क्षेत्रीय सभी कार्यालयों में ग्रीवांस सेल बनाया गया है। किसी भी विद्यार्थी को अगर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी दिखे तो वह शिकायत कर सकें। इसीलिए इस सेल का गठन किया गया है। जिले के ग्रीवांस सेल में कुल 33 विद्यार्थी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इनमें इंटर के 18 और हाईस्कूल के 15 परीक्षार्थी हैं। इनमें से श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा आंचल सिंह भी शामिल रही।
प्रयागराज•Jun 24, 2022 / 04:12 pm•
Sumit Yadav
यूपी बोर्ड का अजब-गजब कारनामा: परीक्षा कराई समाजशास्त्र की और परिणाम जारी किया दूसरे विषय की
Hindi News / Prayagraj / यूपी बोर्ड का गड़बड़झाला कारनामा: परीक्षा कराई समाजशास्त्र की और परिणाम जारी किया दूसरे विषय की