याचिका की सुनवाई अन्य पीठ द्वारा किए जाने के कारण न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने सुनवाई टालते हुए 7अप्रैल की तिथि तय की है।और उस दिन सभी को हाजिर रहने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एसपी साइबर अपराध को विवेचना की प्रगति रिपोर्ट के साथ हाजिर होने को कहा था, जिस पर वह पेश हुए। मामले की पहले से सुनवाई कर रही पीठ ने होने के कारण सुनवाई टल गई।
प्रयागराज•Mar 16, 2022 / 12:36 pm•
Sumit Yadav
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, तत्कालीन एसबीआई बैंक प्रबंधक को हाजिर होने दिए निर्देश
Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, तत्कालीन एसबीआई बैंक प्रबंधक को हाजिर होने दिए निर्देश