scriptतीन सौ करोड़ की चपत लगाकर 793 एजंसियां फरार,ऑफिस का गलत पता देकर धोखाधड़ी से लिया पैसा | 793 agencies absconding with three hundred crores | Patrika News
प्रयागराज

तीन सौ करोड़ की चपत लगाकर 793 एजंसियां फरार,ऑफिस का गलत पता देकर धोखाधड़ी से लिया पैसा

ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए सरकार ने शरू की समाधान योजना

प्रयागराजSep 11, 2019 / 12:37 pm

प्रसून पांडे

प्रयागराज | सेवा प्रदान करने वाली 793 एजेंसियों ने सरकार को करीब 300 करोड़ की चपत लगाकर गायब हो गई है। इन एजेंसियों का सही पता ना मिलने और कर विवाद के कारण इनके संचालकों से रकम वसूली नहीं की जा सकी है। जिससे इन एजेंसियों को डिफाल्टर की सूची में डाल दिया गया है। हालाकि ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए केंद्र सरकार ने समाधान योजना शुरू की है, इसके तहत 31 दिसंबर तक जीएसटी में ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे ।हालांकि माना जा रहा है कि जिन एजेंसियों का पता गलत लिखा था उनका आवेदन करना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें –ऐसे निकला मोहर्रम का जुलूस, कर्बला के शहीदों की याद में शक्ति प्रदर्शन
इसमें वही एजेंसी आवेदन करने आ सकती हैं जिनके मामलों में टैक्स को लेकर किसी तरह का विवाद है। केंद्रीय उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी )ने जिले के एक्साइज सर्विस टैक्स से संबंधित 793 डिफाल्टर घोषित किया है।इन एजंसियों पर 292.94 करोंड़ का टैक्स बकाया है। एजेंसी संचालकों से टैक्स वसूली ना हो पाने के कारण एजेंसियों के किराए के कार्यालय में होने से इनका सही पता नही लग सकने अथवा कर संबंधी विवाद था ।सरकार ऐसे प्रकरणों को खत्म करना चाहती है इसलिए समाधान योजना शुरू की है।

इसे भी पढ़ें –BIG breaking:भारत के योग गुरु पर सिडनी में दो महिलाओं ने लगाए थे आरोप, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

जीएसटी सलाहकार बोर्ड के सदस्य के अनुसार इस योजना में ऐसे करदाता जिन पर धनराशि 50 हजार अथवा इससे कम है उन्हें 70 फ़ीसद छूट मिलेगी। 30 फीसद रकम जमा करने पर ब्याज दंड और अर्थदंड माफ हो जाएगा ।जबकि 50 लाख से ज्यादा के बकाए पर 50 फीसद छूट मिलेगी। आवेदन के 60 दिन के अंदर विवाद निस्तारण किया जाएगा। ऐसी योजनाओं का लाभ ऐसे करदाताओं को मिलेगा जिन्होंने धोखाधड़ी करके रिफंड प्राप्त किया है। अभियोजन सफल हो गया है अथवा निस्तारण आयोग में वाद लंबित है। यह योजना 1 सितंबर से शुरू हुई है जो 31 दिसंबर तक लागू रहेगी ।जो भी डिफाल्टर है उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना है परेशानी होने की दिशा में हेल्प डेस्क बना दी गई है। जिससे मदद ली जा सकती है।

Hindi News / Prayagraj / तीन सौ करोड़ की चपत लगाकर 793 एजंसियां फरार,ऑफिस का गलत पता देकर धोखाधड़ी से लिया पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो