script156 साल पुराने जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास | Shilanyas for the restoration of the 156 years old Jain temple | Patrika News
अलीराजपुर

156 साल पुराने जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास

मुनि सिद्धरत्न विजय की निश्रा में हुई शुरुआत

अलीराजपुरJun 20, 2019 / 06:03 pm

राजेश मिश्रा

Alirajpur Jain society

156 साल पुराने जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास

आलीराजपुर. मूलनायक भगवान आदिनाथ के जयकारों के साथ 156 साल प्राचीन जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जैन समाजजन ने नगर के मध्य स्थित जैन मंदिर की पावन धरा पर सामूहिक रूप से शिलान्यास किया। पुण्य सम्राट आचार्य जयंतसेन सूरीश्वर के पट्टधर आचार्य नित्यसेन सूरीश्वर के आज्ञानुवर्ति मुनि सिद्धरत्न विजय की निश्रा में पारा से आए विधिकारक तिलोक भाई ने संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न करवाई। इस दौरान जैन समाजजन ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और नृत्य किया। मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर समाजजनों में उत्साह छाया रहा।
शिलान्यास के लिए सुबह 6.30 बजे सकल जैन श्रीसंघ और लाभार्थी परिवार मंदिर पहुंचा। यहां से चल समारोह के रूप में शिलाओं को नगर भ्रमण करवाया गया। पश्चात मुनि सिद्धरत्न विजय और विधिकारक ने शिलाओं की अभिषेक विधि संपन्न करवाई। इस दौरान नवग्रह पाटला पूजन, 10 दिक्पाल पाटला पूजन करवाया गया। पश्चात लाभार्थी परिवार शिलाओं के लेकर मंदिर परिसर की भूमि के तल में पहुंचे, जहां शिला विराजमान करने की विधि पूर्ण की। शिला पुरने के लिए चांदी के सिक्के लेकर लाभार्थी परिवार आए थे।
शिलान्यास के दौरान मंदिर परिसर के तल में अग्नि नंदा शिला, दक्षिण भद्रा, नैरत्य जया, पश्चिम रिक्ता, वायव्य उत्तर अपराजिता, ईशान शुक्ला और पूर्व सौभागिनी शिला को विधि-विधान से विराजित किया गया। इस दौरान समाज के महिलाएं, पुरुष, युवक, युवतियां और बच्चों में खासा उत्साह छाया रहा। विधिकारक और समाजजन उत्साह के साथ धार्मिक स्तवन गाकर भक्ति करते रहे। शिलान्यास के पश्चात युवक-युवतियों ने जमकर रंग-गुलाल उड़ाया और नृत्य किया।
शिक्षक संघ ने कलेक्टर से भेंट की
आलीराजपुर. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने कलेक्टर सुरभि गुप्ता से भेंटकर शिक्षा विभाग के कर्मचारी, जो अन्य विभागों अथवा कार्यालयों में संलग्न किए जाकर गैर शैक्षणिक कार्य हेतु लगाए गए हैं-उन्हें संस्थाओं में 24 जून के पूर्व तत्काल भारमुक्त कर शत प्रतिशत कर्मचारियों को उनकी मूल पदांकित शाला में भिजवाए जाने की कलेक्टर सुरभि गुप्ता से अपील की। इस दौरान प्रतिनियुक्ति पर गए शिक्षकों की सेवाएं पुन: मूल विभाग में लिए जाने पर नवीन शिक्षा सत्र में शिक्षकों की कमी की पूर्ति कर पाने के सार्थक प्रयासों पर चर्चा हुई। वहीं विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, जिनकी सेवाएं अन्य विभाग या विभाग प्रमुख द्वारा ली जा रही हैं, उन्हें भी भारमुक्त करने की मांग कलेक्टर से की गई, ताकि उनकी नियुक्ति जिस कार्यस्थल हेतु हुई है, वहां की सेवाएं बाधित न हों और वे अपने मूल कार्य को संपादित कर सकेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष हेमंत सिसौदिया, जिला संगठन मंत्री बीके शर्मा, जिला संयोजक प्रतापसिंह भूरिया, सचिव शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष संतोष वर्मा व मदनमोहन जाटव ने बताया कि मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की हर तीन माह में बैठक होना चाहिए, जो विगत 6 माह से अधिक समय होने के बाद भी नहीं हुई है। इस बैठक में कर्मचारियों की विविध मांगों एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श एवं उनके निपटारे पर मंथन किया जाता है। लंबे अंतराल से बैठक नहीं होने से कर्मचारियों की समस्याएं जिला स्तर पर लंबित हैं और सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए उक्त बैठक यथाशीघ्र आयोजित किए जाने की मांग की गई। इस पर कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने शीघ्र ही बैठक आहूत करने का आश्वासन दिया।

Hindi News / Alirajpur / 156 साल पुराने जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास

ट्रेंडिंग वीडियो