लोधा के नेहरा निवासी अधिवक्ता तेजपाल शर्मा दीवानी में प्रैक्टिस करते हैं। साथ में दो बेटों के बीच इकलौती मझली बेटी 32 वर्षीय साधना शर्मा भी उनके साथ प्रैक्टिस करती थी। रोजाना की तरह दीवानी से वे स्कूटी पर बेटी को लेकर घर लौट रहे थे। खुद तेजपाल स्कूटी चला रहे थे और हेलमेट भी लगाए थे। जैसे ही वे खैर बाईपास पर गगन स्कूल के सामने पहुंचे, तभी पीछे से सारसौल से नादा पुल की ओर जा रहे गैस सिलिंडर से भरे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी साधना उछलकर ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई और तेजपाल स्कूटी सहित दूर जा गिरे। मौके पर ही साधना की मौत हो गई। शोरशराबे पर प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक रोक लिया और चालक को खींचकर पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारी मोहसिन खान ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के चाचा सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक उनकी भतीजी को करीब सौ मीटर तक घसीटकर सड़क पर ले गया। शर्मा ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी चालक को ले गए लेकिन पीड़ितों को कोई चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित नहीं की।