‘पाकिस्तान में बैन’ हुआ इस आइटम गर्ल के ठुमके, हॉट केक के नाम से मशहूर हैं एक्ट्रेस मधु शर्मा
दुल्हन ने किया शादी से इनकार अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना इलाके के गांव सिरौली में एक शादी हो रही थी। शादी में बारातियों को बेहतर स्वागत भी हुआ। स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला भी पहनाई। उसके बाद मंडप में शादी की बाकी रस्मों के लिए वे पहुंचे। मंडप में मांग भराई भी हो गई, लेकिन जब कन्यादान के समय हाथों में हल्दी लगाने के लिए दूल्हे ने अपना हाथ बढ़ाया तो दुल्हन की चीख निकल गई। दुल्हन ने उसी समय शादी की रस्मों को पूरी करने से मना कर दिया, क्योंकि दूल्हे के एक हाथ की तीन अंगुलिया कटी हुईं थीं।उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :