शहर से लेकर गांवों तक पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद कर दिया गया है। 500 फोन नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं। माहौल बिगाड़ने पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर में धारा-144 लागू है। इस कारण शहर में कहीं चार लोग इकट्ठे नहीं हो पाएंगे। शहर को 25 सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस के साथ दो पालियों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। दो अस्थायी जेल बनाई गई हैं।
आप बरतें ये सावधानी
सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। शहर भर के वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम मैसेंजर पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में भूलकर भी किसी भी ग्रुप पर आपत्तिजनक कंटेंट न डालें। ऐसे में कंटेंट डालने वाले के साथ ही ग्रुप एडमिन पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होकर बातचीत न करें।