scriptUP News: किताब छोड़ चिलचिलाती धूप में ईंट उठा रहे प्राथमिक स्कूल के बच्चे, वीडियो वायरल | primary school children lifting bricks in etah video viral | Patrika News
अलीगढ़

UP News: किताब छोड़ चिलचिलाती धूप में ईंट उठा रहे प्राथमिक स्कूल के बच्चे, वीडियो वायरल

UP News: एटा के एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़। उनके हाथों से किताब लेकर ईंट थमा दिया गया है। मामले का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अलीगढ़Sep 04, 2023 / 11:05 am

Suvesh shukla

primary school children lifting bricks in etah video viral
UP News: एटा के जलेसर तहसील का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय अल्लेहपुर के बच्चे ईंट उठा कर बैलगाड़ी में रख रहे हैं। विद्यालय में शिक्षा लेने के लिए आए बच्चों से ईंट लोड कराया जा रहा है। स्कूली छात्रों से मजदूरी कराए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो एटा के जलेसर तहसील के अल्लेहपुर का है। वीडियो में कड़ी धूप में बच्चे ईंट उठाकर बैलगाड़ी में रख रहे हैं। दावा किया गया है कि यह सब कुछ हेडमास्टर के आदेश पर हो रहा है। वायरल वीडियो और फोटो की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी दी गई है। बीएसए दिनेश कुमार ने कहा कि मामले को संज्ञान में ले कर जांच के आदेश दिए गए हैं। मामले की पुष्टि होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Aligarh / UP News: किताब छोड़ चिलचिलाती धूप में ईंट उठा रहे प्राथमिक स्कूल के बच्चे, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो